AMIT LEKH

Post: बिहार में भी बिजली फ्री करने का सीएम ने किया खुलासा

बिहार में भी बिजली फ्री करने का सीएम ने किया खुलासा

मोतिहारी से एक प्रतिनिधि की रिपोर्ट : 

पीएम मोदी की तरफ हाथ से इशारा कर सीएम नीतीश बोले- हम आपकी इज्जत करते हैं, हमने ‘फ्री’ कर दिया है आज शाम में ही कैबिनेट से मुहर लगा देंगे

न्यूज़ डेस्क, जिला पूर्वी चम्पारण 

एक प्रतिनिधि

– अमिट लेख

मोतिहारी, (ए.एल.न्यूज़)। प्रधानमंत्री आज मोतिहारी दौरे पर है। प्रधानमंत्री मोदी के कार्यक्रम में बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी है। मोतिहारी के गांधी मैदान में आयोजित जनसभा को संबोधित करते हुए सीएम नीतीश ने कहा कि हम आपको (प्रधानमंत्री) काफी इज्जत करते है। बात मान करके हमने बिजली फ्री देने को लेकर बात कर लिया है। आज ही शाम में इस प्रस्ताव पर मुहर लगा देंगे। जनसभा को संबोधित करते हुए सीएम नीतीश ने कहा कि पहले की सरकार में कुछ काम नहीं होता था काफी बुरा हाल था। जब हम दोनों मिलकर सरकार बनाए,तब से हमलोग 20 साल से काम कर रहे हैं।हम बराबर सबको बताते रहते थे वह लोग (लालू-राबड़ी) पहले क्या पैसा लगाते थे, 24000 करोड़ का बजट था। हम लोग बढ़ाते बढ़ाते 3 लाख करोड़ से भी ज्यादा बजट खर्च कर रहे है। केंद्र सरकार की तरफ से कितना ज्यादा काम किया जा रहा है। बिहार के लिए हमारे प्रधानमंत्री खास काम कर रहे है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि 10 लाख सरकारी नौकरी हम लोगों ने दे दी है। 10 लाख रोजगार से काफी अधिक बढ़ गया है। 29 लाख रोजगार दे दिया गया है. अगली बार 5 वर्षों में एक करोड़ युवाओं को नौकरी और रोजगार देना तय किया है। अगली बार के बारे में हम लोगों ने तय कर लिया है, एक करोड़ युवाओं को नौकरी रोजगार देंगे। नीतीश कुमार ने कहा कि अब मुफ्त में बिजली देंगे। पहले बिजली कहां थी पटना में भी 8 घंटे बिजली मिलती थी। अब सब जगह हम लोगों ने बिजली करवा दिया है। हम लोगों ने अब तय कर लिया है अब मुफ्त में बिजली दिया जाएगा। सब परिवार को मुफ्त में बिजली उपलब्ध कराएंगे। हम लोग आपस में बात कर लिए है। आज ही हम लोग कैबिनेट में इसको तय करेंगे। प्रधानमंत्री की तरफ हाथ से इशारा करते हुए कहा कि कितना आपको इज्जत करते है। बात मान करके सबके हित में काम कर रहे है।

Leave a Reply

Recent Post