AMIT LEKH

Post: मुख्यमंत्री कलाकार पेंशन योजना लायेगी बदलाव की बयार

मुख्यमंत्री कलाकार पेंशन योजना लायेगी बदलाव की बयार

बेतिया से उप-संपादक का चश्मा :

50 वर्ष या उससे अधिक आयु के कलाकारों के लिए सुनहरा सवेरा

सम्मानजनक जीवन जीने के लिए मासिक 03 हजार रुपये कलाकारों को प्रदान की जाएगी

कला जगत में खुशी की लहर

पात्र कलाकार शीघ्र करें आवेदन

इस योजना का उदेश्य राज्य की समृद्ध सांस्कृतिक विरासत को संरक्षित रखने हेतु जीवन भर योगदान देने वाले वृद्ध, आर्थिक रूप से कमजोर एवं उपेक्षित कलाकारों को आर्थिक सहायता प्रदान है

न्यूज़ डेस्क, जिला पश्चिम चम्पारण 

मोहन सिंह

– अमिट लेख

बेतिया, (ए.एल.न्यूज़)। बिहार के कला जगत में इन दिनों खुशी की लहर है। मुख्यमंत्री कलाकार पेंशन योजना राज्य सरकार की एक महत्वाकांक्षी पहल है जो कलाकारों के जीवन में एक सकारात्मक बदलाव लायेगी। इससे वृद्ध कलाकारों को वित्तीय सुरक्षा और सम्मान का अनुभव होगा। यह योजना न केवल कला और संस्कृति को बढ़ावा देगी, बल्कि उन कलाकारों को भी सहारा देगी जिन्होंने अपना जीवन कला को समर्पित कर दिया है। इस योजना के तहत, 50 वर्ष या उससे अधिक आयु के कलाकारों को, जिन्होंने कला के क्षेत्र में महत्वपूर्ण योगदान दिया है और जिनकी वार्षिक आय निर्धारित सीमा से कम है, उन्हें प्रतिमाह एक निश्चित पेंशन राशि प्रदान जायेगी। इस योजना का उद्देश्य उन कलाकारों को वृद्धावस्था में आर्थिक संबल प्रदान करना है, जो अक्सर अपनी कला के प्रति समर्पण के बावजूद वित्तीय कठिनाइयों का सामना करते हैं। जिला कला एवं संस्कृति पदाधिकारी, राकेश कुमार ने बताया कि बिहार सरकार द्वारा संचालित मुख्यमंत्री कलाकार पेंशन योजना का उदेश्य राज्य की समृद्ध सांस्कृतिक विरासत को संरक्षित रखने हेतु जीवन भर योगदान देने वाले वृद्ध, आर्थिक रूप से कमजोर एवं उपेक्षित कलाकारों को आर्थिक सहायता प्रदान करना है। उन्होंने बताया कि इस योजना का लाभ वैसे कलाकार ले सकते हैं जिनकी आयु 50 वर्ष या उससे अधिक हो। आवेदक बिहार का मूल निवासी हो। कला के क्षेत्र में न्यूनतम 10 वर्षों का अनुभव हो। वार्षिक आय 120000 से अधिक न हो। आवेदन सरकारी सेवा में न हो और आवेदक विभागीय कलाकार पंजीयन पोर्टल पर पंजीकृत हो। उन्होंने बताया कि उपरोक्त अर्हता प्राप्त कलाकार https://state-bihar-gov-in/yac/ के माध्यम से आवेदन करने के साथ योजना से संबंधित विस्तृत जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। आवेदक को सभी आवश्यक प्रमाण पत्रों के साथ आवेदन पत्र जिला पदाधिकारी के समक्ष दाखिल करना होगा। किसी भी प्रकार की सहायता के लिए जिले के कला एवं संस्कृति पदाधिकारी से समाहरणालय बेतिया अवस्थित कार्यालय में संपर्क कर सकते हैं। जिला कला एवं संस्कृति पदाधिकारी ने कहा कि बिहार सरकार की मुख्यमंत्री कलाकार पेंशन योजना एक दूरदर्शी कदम है जो राज्य के कला परिदृश्य को मजबूत करेगा। यह योजना न केवल कलाकारों के जीवन में बदलाव लायेगी, बल्कि बिहार को कला और संस्कृति के क्षेत्र में एक अग्रणी राज्य के रूप में स्थापित करने में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगी। उन्होंने बताया कि ऐसे कलाकारों को सम्मानजनक जीवन जीने के लिए सरकार द्वारा मासिक 03 हजार रुपये कलाकारों को प्रदान की जाएगी।

Leave a Reply

Recent Post