राजकीय प्राथमिक विद्यालय रमपुरवा के प्रांगण में सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी) तथा सशस्त्र प्रहरी बल (एपीएफ) नेपाल के बीच मैत्रीपूर्ण वॉलीबॉल मैच का आयोजन किया गया
✍️ वाल्मीकिनगर से नंदलाल पटेल की रिपोर्ट:
– अमिट लेख
वाल्मीकिनगर, (इंडो-नेपाल)। एसएसबी 21वीं वाहिनी बगहा के अधीन ई समवाय रमपुरवा के कार्यक्षेत्र में राजकीय प्राथमिक विद्यालय रमपुरवा के प्रांगण में सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी) तथा सशस्त्र प्रहरी बल (एपीएफ) नेपाल के बीच मैत्रीपूर्ण वॉलीबॉल मैच का आयोजन किया गया।
इस खेल का शुभारंभ दोनों देशों के मधुर धुन राष्ट्रीय गान से किया गया। कमांडेंट, प्रकाश, 21वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल, बगहा ने खिलाड़ियों को सम्बोधित करते हुए बताया कि इस खेल को आयोजित करने का मुख्य उददेश्य दोनों देशो के बीच एक गहरा मित्रता का सम्बन्ध स्थापित करना है, जिससे मित्रवत सम्बन्ध और प्रगाढ़ होंगे एवं इस प्रकार के मैत्रीपूर्ण खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन समय-समय पर होता रहेगा। एसएसबी तथा एपीएफ नेपाल के बीच वॉलीबाल के जोरदार मुकाबले में एसएसबी विजेता रही एवं एपीएफ नेपाल उप-विजेता रही। सेनानायक प्रकाश के द्वारा विजेता एवं उप-विजेता दोनों टीमों को ट्राफी देकर पुरस्कृत किया गया। इस प्रतियोगिता का एपीएफ नेपाल टीम के मुख्य आरक्षी राम प्रसाद रिमाल एवं एसएसबी टीम का आरक्षी सामान्य मंदीप कुमार के द्वारा नेतृत्व किया जा रहा था।
इस प्रतियोगिता के दौरान सर्वश्री प्रकाश कमांडेंट, 21वीं वाहिनी, ऋषिकेश चव्हाण सहायक कमांडेंट, वंशदीप माजी सहायक कमांडेंट, डॉ. जिशनु सहायक कमांडेंट (चिकित्सा) 21वीं वाहिनी, इंस्पेक्टर जंगराज सिंह, राजीव मिश्रा, सहायक उप निरीक्षक(संचार) एस० पी० सिंह, तनिया दादा , चन्दन कुमार सिंह पंचायत समिति सदस्य रामपुरवा, शत्रुध्न कुमार प्रधानाध्यापक रा. प्र. विद्यालय रामपुरवा, डॉ विनय कुमार कृषि वैज्ञानिक लक्ष्मीपुर तथा एपीएफ नेपाल से इंस्पेक्टर पदम पनी पाण्डेय, गणेश बहादुर , इस्पेक्टर शुधिर पांडेय एवं अन्य गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे l