



पटना से ब्यूरो रिपोर्ट :
पुलिस ने आरोपी सहित 3 को किया गिरफ्तार
न्यूज़ डेस्क, राजधानी खबर
दिवाकर पाण्डेय
– अमिट लेख
पटना(ए.एल.न्यूज)। पुलिस का इकबाल खत्म होता नजर आ रहा है। पटना पुलिस को खुली चुनौती देते हुए तीन हमलावरों ने एक 47 वर्षीय युवक राजेश कुमार को चाकू मारकर गंभीर रूप से घायल कर दिया है। ताजा मामला पटना के कंकड़बाग थाना क्षेत्र स्थित राम लखन पथ का है। जहां इस घटना को अंजाम दिया गया है। घटना की सूचना पर पहुंची कंकड़बाग थाना पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से घायल को बाईपास स्थित निजी अस्पताल में भर्ती कराया है। इस मामले की जानकारी देते हुए एएसपी सदर अभिनव ने बताया कि घटना में शामिल तीन आरोपितों डॉ रवि कुमार, कुणाल कुमार और सिद्धार्थ कुमार को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।