AMIT LEKH

Post: बिहार में खुलेंगे डेयरी प्लांट

बिहार में खुलेंगे डेयरी प्लांट

पटना ब्यूरो की रिपोर्ट :

पांच जिलों में खर्च होंगे करीब 317 करोड़

न्यूज़ डेस्क, राजधानी खबर 

दिवाकर पाण्डेय

– अमिट लेख

पटना(ए.एन.न्यूज)।बिहार सरकार ने 5 जिलों में डेयरी प्लांट खोलने का निर्णय लिया है। आपको बता दें कि, मंगलवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अध्यक्षता में हुई राज्य मंत्रिमंडल की बैठक में डेयरी प्लांट खोलने के प्रस्ताव स्वीकृत किया गया है। मंत्रिमंडल की बैठक के बाद कैबिनेट के अपर मुख्य सचिव डॉ. एस सिद्धार्थ ने बताया कि दरभंगा, रोहतास, गया, सीतामढ़ी और गोपालगंज में नए डेयरी प्लांट खोले जाएंगे। जिस पर करीब 317 करोड़ रुपए की राशि खर्च होगी। इन प्लांट में एक प्लांट ऐसा भी होगा जहां मिल्क पाउडर भी बनाया जाएगा। इसके साथ ही, मंत्रिमंडल ने बिहार में चल रहे करीब सवा लाख आंगनबाड़ी केंद्रो को सरकार ने उपकरण, फर्नीचर और आवश्यक बर्तनों की खरीद के लिए 115 करोड़ देने का प्रस्ताव स्वीकृत किया है। इसके साथ ही सफाई आयोग के गठन और पत्रकार सम्मान पेंशन योजना की नियमावली में संशोधन का प्रस्ताव भी स्वीकृत किया है।  मंत्रिमंडल ने पटना शहर के नेहरू पथ पर डॉ. राम मनोहर लोहिया पथ चक्र का के निर्माण कार्य के लिए 675 करोड़ रुपए से अधिक की प्रशासनिक स्वीकृति दी है। इस योजना के पूरा होने से पटना के लोगों को नेहरू पथ पर ट्रैफिक जाम की समस्या से मुक्ति मिलेगी साथ ही, सुगम एवं सुरक्षित आवागमन उनके लिए उपलब्ध होगा। वहीं, पटना एम्स से दीघा रेल सह सड़क पुल के पटना छोर तक दो लेन की सड़क और 4 लेन एलिवेटेड निर्माण के लिए 1368 करोड रुपए मंजूर किए हैं। योजना से जेपी गंगा पथ एवं एम्स पटना आने जाने से ट्रैफिक जाम की समस्या से मुक्ति तथा सुगम एवं सुरक्षित आवागमन उपलब्ध होगी। मंत्रिमंडल ने छपरा जिला में गांधी चौक से नगर पालिका चौक तक फ्लाईओवर के निर्माण का प्रस्ताव स्वीकृत किया है जिसके लिए करीब 696 करोड़ रुपए की राशि खर्च होगी।

Leave a Reply

Recent Post