AMIT LEKH

Post: महिला थानेदार का मनमाना रवैया,पुलिस की कुर्सी को बना दिया पारिवारिक फोटोशूट अड्डा

महिला थानेदार का मनमाना रवैया,पुलिस की कुर्सी को बना दिया पारिवारिक फोटोशूट अड्डा

पटना ब्यूरो की रिपोर्ट :

महिला थानेदार का मनमाना रवैया,पुलिस की कुर्सी को बना दिया पारिवारिक फोटोशूट अड्डा

पुलिस मैन्युअल की उड़ाई धज्जियां, डीआईजी ने मांगा जवाब

न्यूज़ डेस्क, राजधानी खबर

दिवाकर पाण्डेय

– अमिट लेख

पटना (ए.एल.न्यूज)। खाकी का एक ऐसा मामला सामने आया है जिसने पुलिसिया मर्यादा और वर्दी के उसूलों को कटघरे में खड़ा कर दिया है। पूर्णिया के फणीश्वरनाथ रेणु टीओपी की प्रभारी शबाना आजमी पर पुलिस मैन्युअल की धज्जियाँ उड़ाने का आरोप है। बताया जा रहा है कि दरोगा ने खुद अपने परिजनों को थाना अध्यक्ष की कुर्सी पर बैठाकर फोटो खिंचवाई और न सिर्फ उसे सोशल मीडिया पर शेयर किया बल्कि उस तस्वीर को भावनात्मक कैप्शन के साथ वायरल भी कराया।

Comments are closed.

Recent Post