AMIT LEKH

Post: बिहार में मठ के महंत की बेरहमी से हत्या

बिहार में मठ के महंत की बेरहमी से हत्या

पटना ब्यूरो की रिपोर्ट :

नदी के किनारे कीचड़ में सना शव मिलने से सनसनी

न्यूज़ डेस्क, राजधानी खबर 

दिवाकर पाण्डेय

– अमिट लेख

पटना(ए.एल.न्यूज)। मुजफ्फरपुर के मीनापुर प्रखंड स्थित पानापुर ओपी अंतर्गत बहादुरपुर मठ के महंत रामबाबू सिंह की निर्मम हत्या से पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गई है। उनका शव रविवार की सुबह सुबह बूढ़ी गंडक नदी के किनारे कीचड़ में सना हुआ बरामद हुआ। शव मिलने की सूचना मिलते ही मौके पर हजारों की भीड़ उमड़ पड़ी, जिससे इलाके में सनसनी फैल गई है। ग्रामीणों के मुताबिक, महंत का शव मठ से करीब तीन किलोमीटर दूर बूढ़ी गंडक नदी किनारे फेंका पाया गया है। शौच के लिए निकले कुछ स्थानीय ग्रामीणों ने नदी किनारे शव दिखा। प्रारंभिक जांच में यह हत्या का मामला लग रहा है। सूचना मिलते ही पानापुर ओपी पुलिस तुरंत घटनास्थल पर पहुंची और शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम में भेजने की कवायद शुरू कर दी है। जानकारी के अनुसार, महंत रामबाबू सिंह बहादुरपुर मठ में अकेले अपने एक सेवक के साथ रहते थे। बीती रात करीब 12 बजे वह अपने कमरे में सोने गए थे, उसके बाद उनके सेवक अपने घर को लौट गया था। रात में वह मठ में अकेले थे। परिजनों ने हत्या की आशंका जताई है। परिवरा के लोगों का कहना है कि महंत का किसी से कोई विवाद नहीं था, ऐसे में उनकी हत्या क्यों की गई, यह समझ से परे है। इस घटना को लेकर क्षेत्र में भारी आक्रोश है और तरह-तरह की चर्चाएं हो रही हैं। स्थानीय लोगों का कहना है कि यह एक जघन्य अपराध है और दोषियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार कर कड़ी सजा मिलनी चाहिए। पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए जांच शुरू कर दी है और हत्यारों का पता लगाने के लिए सभी पहलुओं पर तफ्तीश कर रही है।

Comments are closed.

Recent Post