AMIT LEKH

Post: जीएमसीएच बेतिया की बदहाल व्यवस्था के खिलाफ जनसुराज का विरोध प्रदर्शन

जीएमसीएच बेतिया की बदहाल व्यवस्था के खिलाफ जनसुराज का विरोध प्रदर्शन

बेतिया से उप-संपादक का चश्मा :

कुव्यवस्थाओं के खिलाफ आवाज बुलंद करते हुए 2 अगस्त 2025 को दोपहर 1:00 बजे जन सुराज समर्थकों द्वारा शहीद पार्क, बेतिया से एक विरोध मार्च निकाला गया

न्यूज़ डेस्क, जिला पश्चिम चम्पारण 

मोहन सिंह

– अमिट लेख

बेतिया, (ए.एल.न्यूज़)। बेतिया गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल (GMCH) की लगातार गिरती व्यवस्था और लचर प्रशासनिक ढांचे के कारण आम जनता को भारी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। आए दिन अस्पताल में घट रही अप्रिय घटनाओं के लिए वहां के सुपरिटेंडेंट और मैनेजमेंट डिपार्टमेंट पूरी तरह से जिम्मेदार हैं। इन्हीं कुव्यवस्थाओं के खिलाफ आवाज बुलंद करते हुए 2 अगस्त 2025 को दोपहर 1:00 बजे जन सुराज समर्थकों द्वारा। शहीद पार्क, बेतिया से एक विरोध मार्च निकाला गया, जो सोआ बाबू चौक पर जाकर GMCH प्रशासन और सुपरिटेंडेंट का पुतला दहन कर समाप्त हुआ। वहीं जनसुराजी कार्यकर्ताओं ने जोरदार बारिश होने के बावजूद भींगते हुए मार्च निकलकर सोवा बाबू चौक पर जाकर मेडिकल कॉलेज के एडमिस्ट्रेशन का पुतला दहन किया गया। इस आंदोलन का उद्देश्य सिर्फ विरोध करना नहीं, बल्कि जन स्वास्थ्य सेवाओं में सुधार और अस्पताल को दलालों के कब्जे से मुक्त कराना है। इस दौरान जिला मुख्य प्रवक्ता ई.सिकंदर चंद्रा,युवा नेता ओम ठाकुर,प्रदेश युवा उपाध्यक्ष संतोष चौधरी,अनुमंडल युवा अध्यक्ष गौरव मिश्रा,धीरज तिवारी, डॉ.अर्चना बाला,रंजू देवी,रश्मि राव,राजन तिवारी,चित्तरंजन फौजी, ई.जावेद अख्तर,मनंजय कुमार,अविनाश देव,अमित ठाकुर उपस्थित रहे।

Comments are closed.

Recent Post