AMIT LEKH

Post: मुख्य बाजार पर सड़क किनारे लगी दुकानों का हटाया अतिक्रमण

मुख्य बाजार पर सड़क किनारे लगी दुकानों का हटाया अतिक्रमण

अंचलाधिकारी के नेतृत्व धर्मेंद्र प्रसाद गुप्ता व थानाध्यक्ष धनंजय शर्मा के नेतृत्व में मुख्य बाजार के थाना रोड देवान चौक से सड़क किनारे लगाए गए दुकान को हटाया गया

✍️ श्याम बाबू सिंह, संवाददाता

– अमिट लेख
सुगौली, (पूर्वी चम्पारण)। मुख्य बाजार में अतिक्रमण को लेकर अंचलाधिकारी के नेतृत्व धर्मेंद्र प्रसाद गुप्ता व थानाध्यक्ष धनंजय शर्मा के नेतृत्व में मुख्य बाजार के थाना रोड देवान चौक से सड़क किनारे लगाए गए दुकान को हटाया गया। वहीं, अंचलाधिकारी ने सड़क किनारे दुकान लगाने वाले दुकानदारों को हिदायत देते हुए कहा कि नाला पर दुकान लगाने वाले दुकानदार को बख्शा नहीं जाएगा। दुकान लगाने पर कानून सम्मत कार्रवाई की जाएगी। मौके पर कार्यपालक पदाधिकारी रौशन शर्मा सहित पुलिस बल के जवान मौजूद थे।

Recent Post