



बेतिया से उप-संपादक का चश्मा :
जानकारी देते हुए थाना अध्यक्ष रौशन कुमार ने बताया कि गिरफ्तार कारोबारियों में पचरुखिया निवासी रामायण मांझी एवं चिउटांहा मैनाटांड़ निवासी सुनील मांझी शामिल हैं
न्यूज़ डेस्क, जिला पश्चिम चंपारण
मोहन सिंह
– अमिट लेख
बेतिया, (ए.एल.न्यूज़)। भंगहा पुलिस ने भारी मात्रा में चुलाई शराब के साथ दो कारोबारियों को गिरफ्तार किया है। उक्त जानकारी देते हुए पुलिस चित्रों ने बताया कि 7 अगस्त 25 की शाम गुप्त सूचना के आधार पर भंगहा पुलिस ने थाना क्षेत्र के जसौली ग्राम के पास छापामारी कर

200 लीटर चुलाई शराब के साथ दो कारोबारियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। उक्त जानकारी देते हुए थाना अध्यक्ष रौशन कुमार ने बताया कि गिरफ्तार कारोबारियों में पचरुखिया निवासी रामायण मांझी एवं चिउटांहा मैनाटांड़ निवासी सुनील मांझी शामिल हैं।