



बेतिया से उप-संपादक का चश्मा :
शिक्षकों की समस्या को लेकर शिक्षक संघ एवं शिक्षा पदाधिकारियों के साथ किया जायेगा संवाद
15 अगस्त राष्ट्रीय पर्व, मुख्य कार्यक्रम में डेकोरम का पालन करेंगे महिला एवं पुरूष पदाधिकारी
जिला पदाधिकारी की अध्यक्षता में सोमवारीय बैठक सम्पन्न
न्यूज़ डेस्क, जिला पश्चिम चंपारण
मोहन सिंह
– अमिट लेख
बेतिया, (ए.एल.न्यूज़)। जिला पदाधिकारी, धर्मेन्द्र कुमार ने कहा कि राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग की ओर से 16 अगस्त से 20 सितम्बर तक चलने वाले राजस्व महा अभियान को जिले में सफल बनाने के लिए सभी संबंधित पदाधिकारियों एवं कर्मियों को तत्परतापूर्वक कार्य करना है।

उन्होंने कहा कि राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग की सभी सेवाएं ऑनलाइन होने के बावजूद दाखिल खारिज और परिमार्जन से संबंधित समस्याओं से लोग परेशान रहते हैं। इन्हीं समस्याओं के समाधान के लिए ऑनलाइन जमाबंदी में सुधार, उत्तराधिकार नामांतरण, बंटवारा नामांतरण और छूटी हुई जमाबंदी को ऑनलाइन करने के लिए रैयतों से आवेदन प्रपत्र लिए जाने हैं। इसके लिए हल्कावार शिविर का आयोजन किया जाना है। इस काम को सही तरीके से संपन्न कराना है। जिलाधिकारी ने स्पष्ट किया कि इस कार्य को सही तरीके से संपन्न कराना है और किसी भी स्तर पर लापरवाही या कोताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। वे आज समाहरणालय सभागार में आयोजित सोमवारीय बैठक में पदाधिकारियों को निर्देशित कर रहे थे।

शिक्षा विभाग की समीक्षा के दौरान उन्होंने निर्देश दिया कि शिक्षकों की समस्याओं और सुझावों से जिला प्रशासन अवगत होना चाहता है ताकि उनकी समस्याओं को दूर करने का प्रयास करते हुए गुणवतापूर्ण शिक्षा और परिवेश बच्चों को दिया जा सके। इस हेतु जिले के शिक्षक संघों के प्रतिनिधियों एवं प्रखंड शिक्षा पदाधिकारियों के साथ बैठक कराना सुनिश्चित करें। उन्होंने शिक्षकों का स्थानांतरण हेतु उप विकास आयुक्त, पश्चिम चम्पारण की अध्यक्षता में सात सदस्यीय समिति का गठन करते हुए निर्देश दिया कि यह कार्य विभागीय दिशा-निर्देश के अनुरूप पूर्ण पारदर्शी तरीके से कराया जाना सुनिश्चित करें। इस कार्य में किसी भी तरह की शिकायत प्राप्त नहीं होनी चाहिए। उन्होंने निर्देश दिया कि मशाल खेल प्रतियोगिता की सभी तैयारी जिला खेल पदाधिकारी से समन्वय स्थापित कर कर लिया जाय। आयोजन स्थल पर सुरक्षा के दृष्टिकोण से पुलिस बल की तैनाती भी कर ली जाय। इसके साथ ही पेयजल, चिकित्सा एवं चलंत शौचालय आदि की भी व्यवस्था ससमय कर ली जाय। डॉ0 अम्बेडकर समग्र सेवा अभियान के तहत लंबित आवेदनों के निष्पादन में बेहतर कार्य करने को लेकर जिला पदाधिकारी ने कहा कि इसमें अच्छा कार्य किया गया है। शत-प्रतिशत लंबित आवेदनों का निष्पादन कर लिया जाय। उन्होंने जिला कल्याण पदाधिकारी को निर्देश दिया कि डिपार्टमेंट द्वारा जिले में संचालित सभी छात्रावासों का विस्तृत अद्यतन प्रतिवेदन उपलब्ध कराएं। जिला पदाधिकारी ने कहा कि 15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर मुख्य समारोह डेकोरम के साथ मनाया जाना है। यह राष्ट्रीय पर्व है, अतएव किसी भी स्तर पर लापरवाही एवं शिथिलता नहीं होनी चाहिए। उन्होंने निर्देश दिया कि स्वतंत्रता दिवस कार्यक्रम में सभी पदाधिकारी सेरेमोनियन ड्रेस में रहेंगे। यह पुरूष एवं महिला पदाधिकारियों पर प्रभावी होगा। इसके साथ ही महादलित बस्तियों में भी झंडोतोलन कार्य सम्पन्न होगा। सभी संबंधित पदाधिकारी ससमय सभी स्थलों पर उपस्थित रहेंगे। उन्होंने निर्देश दिया कि जिले के सभी सरकारी स्वास्थ्य संस्थानों में डॉक्टरों की उपस्थिति की जांच जिलास्तरीय टीम द्वारा करायी जायेगी। इस हेतु अग्रतर कार्रवाई सुनिश्चित करें। डीपीओ, मनरेगा को निर्देश दिए कि सामग्री मद में हुए भुगतान का डिटेल प्रतिवेदन उपलब्ध कराएं। आवास सर्वे की समीक्षा के दौरान जिला पदाधिकारी ने निर्देश दिया कि जिन ब्लॉकों की कार्य प्रगति अपेक्षाकृत कम है, वहां के पंचायत सचिव के साथ बैठक कर लें और शत-प्रतिशत सर्वें कार्य पूर्ण कराना सुनिश्चित करें। साथ ही कम उपलब्धि के जिम्मेवार संबंधित पदाधिकारियों एवं कर्मियों को शोकॉज भी करें।सोमवारीय बैठक में जीविका, आपूर्ति, एसएफसी, कोषागार, भविष्य निधि, सीडब्ल्यूजेसी/एमजेसी, गन्ना उद्योग, मद्य निषेध, खनन, गव्य विकास, लोक शिकायत, खेल, सांख्यिकी, पीएचईडी सहित अन्य विभागों द्वारा संचालित योजनाओं की समीक्षा की गयी। इस अवसर पर उप विकास आयुक्त, सुमित कुमार, नगर आयुक्त, नगर निगम, बेतिया, लक्ष्मण तिवारी, अपर समाहर्ता, कुमार रविन्द्र, अपर समाहर्ता-सह-जिला लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी, अनिल कुमार सिन्हा सहित सभी संबंधित जिलास्तरीय पदाधिकारी, अभियंता उपस्थित थे।