AMIT LEKH

Post: पत्रकार के घर में चोरी किए गए आभूषण को पुलिस ने किया बरामद

पत्रकार के घर में चोरी किए गए आभूषण को पुलिस ने किया बरामद

पटना ब्यूरो की रिपोर्ट :

पत्रकार के घर में चोरी किए गए आभूषण को पुलिस ने किया बरामद

न्यूज़ डेस्क, राजधानी खबर

दिवाकर पाण्डेय

– अमिट लेख

मोतिहारी(ए.एल.न्यूज)। जिला मुख्यालय के वरीय पत्रकार सुदिष्ट नारायण ठाकुर के श्रीकृष्णनगर आवास से चोरी गए आभूषणों को पुलिस ने रघुनाथपुर से बरामद कर लिया है। अपर थानाध्यक्ष चंदन कुमार की सक्रियता से न केवल इस चोरी मामले से जुड़े चोर पकड़े गए बल्कि चोरी गए सामान भी बरामद कर लिया गया है। मंगलवार की देर रात अपर थानाध्यक्ष चंदन कुमार के नेतृत्व में पुलिस टीम ने रघुनाथपुर में छापेमारी कर चोरी गए गहने एवं नकदी को बरामद कर लिया। पुलिस ने रविवार की देर रात इस घटना से जुड़े चोरों को गिरफ्तार कर लिया था। इस दौरान चोरी गया मोबाइल फोन भी बरामद कर लिया था। इस कार्रवाई के दौरान चोरों से आभूषण खरीदने वाला पवन कुमार फरार हो गया था। पुलिस की दबिश एवं लगातार कार्रवाई से चोरी गए गहने भी बरामद कर लिया गया है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार शहर में क‌ई सफेदपोश हैं, जो छोटे बच्चों को नशे की लत डालकर चोरी करवाते हैं। इन नाबालिग बच्चों द्वारा चुराए ग‌ए गहने को कौड़ी के भाव खरीदते हैं। अगर नशेड़ी बच्चों को पुलिस पकड़ती है तो उसके जमानत का प्रबंध भी करते हैं। इस चोरी मामले में सक्रिय रहे पुलिस पदाधिकारी चंदन कुमार की जमकर सराहना हो रही है। शहर के लोगों का कहना है कि पुलिस कप्तान स्वर्ण प्रभात के अपराध के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान का ही नतीजा है कि इस चोरी मामले का उद्भेदन हो पाया है। इस घटना को लेकर पुलिस उपाधीक्षक दिलीप कुमार ने भी अपनी गंभीरता दिखाई है।

Comments are closed.

Recent Post