AMIT LEKH

Post: अपराध को लेकर दोनों देश के अधिकारियों ने बनायी रणनीति

अपराध को लेकर दोनों देश के अधिकारियों ने बनायी रणनीति

भारत नेपाल सीमा पर लगातार हो रहे डकैती लूट व अन्य मामलो पर रोक लगाने को लेकर दोनों देश के पुलिस प्रशासन और सुरक्षा बलों की साझा रणनीती बनी है

✍️ दिवाकर पाण्डेय, जिला न्यूज़ ब्यूरो

– अमिट लेख
मोतिहारी, (विशेष)। भारत नेपाल सीमा पर लगातार हो रहे डकैती लूट व अन्य मामलो पर रोक लगाने को लेकर दोनों देश के पुलिस प्रशासन और सुरक्षा बलों की साझा रणनीती बनी है। शनिवार को इसकी जानकारी देते हुए सिकरहना एसडीओ इफ्तेकार अहमद ने बताया कि दोनों देश के पुलिस पदाधिकारियों की बैठक पूर्वी चंपारण जिले के सीमावर्ती झरौखर थाना परिसर में आयोजित की गयी। बैठक में नेपाल आर्म्ड फोर्स,एसएसबी तथा दोनों देशों के सीमा क्षेत्र से लगे थाना के पुलिस पदाधिकारी संयुक्त रूप से उपस्थित हुए। बैठक में आपसी समन्वय के साथ सूचना तंत्र को विकसित कर सीमाई क्षेत्र में अपराध नियंत्रण के साथ और सुरक्षा बढाने पर जोर दिया गया। उन्होने बताया कि खुली सीमा तथा समान सामाजिक परिस्थितियों के कारण दोनों देशों के अपराधियों के एक देश में अपराध कर दूसरे देश में फरार होने की संभावना बनी रहती है।जिसका बड़ा उदाहरण सीमावर्ती क्षेत्र में लगातार हो रही डकैती की घटना है, जो दोनों देशों के लिए घातक है। बैठक में दोनो देश के पदाधिकारियों ने सूचनाएं एक दूसरे से साझा करने के साथ ही नेपाल एपीएफ एवं एसएसबी के द्वारा सीमा पर चौकसी के लिए संयुक्त पेट्रोलिंग करने पर भी सहमति बनी। मौके पर डीएसपी अशोक कुमार, एसएसबी के सहायक सेनानायक जसवंत सेनापति अरुण कुमार, जितना थानाध्यक्ष अमित कुमार,कुंडवा चैनपुर थानाध्यक्ष रमन कुमार,जमुनिया एसएसबी इंस्पेक्टर रमेशचंद भट्ट व समेत नेपाल पुलिस व एपीएफ के पदाधिकारी उपस्थित रहे।

Comments are closed.

Recent Post