मानव चिकित्सा शिविर में लगभग 110 महिला-पुरुष एवं बच्चों का उपचार किया गया
✍️ नंदलाल पटेल की रिपोर्ट :
– अमिट लेख
वाल्मीकिनगर,(विशेष)। एसएसबी 21वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल बगहा के अधीन सी. समवाय झण्डुटोला के कार्यक्षेत्र से जुड़े। राजकीय प्राथमिक विद्यालय चकदहवा के प्रांगण में निःशुल्क मानव चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया।
जिसमें डॉ. ममता अग्रवाल, कमांडेंट चिकित्सा 21वीं वाहिनी एवं डॉ. जिशनु, सहायक कमांडेंट चिकित्सा द्वारा मानव चिकित्सा शिविर में लगभग 110 महिला-पुरुष एवं बच्चों का उपचार किया गया। तथा छोटे-मोटे रोगों से बचाने के लिए आवश्यक जानकारी दी। साथ ही साथ उपचार के उपरान्त निःशुल्क दवाई का वितरण किया गया। इस कार्यक्रम के दौरान कमांडेंट प्रकाश, 21वीं वाहिनी, ऋषिकेश चव्हाण सहायक कमांडेंट सी. समवाय झण्डुटोला, सहायक उप निरीक्षक पार्थव प्रतीम सरकार, परिमल हलदर, जवान आर मदन कुमार, अकरम, अब्बास, पिंन्टु कामत एवं अन्य गणमान्य नागरिक उपस्थित रहें।