AMIT LEKH

Post: पंचायती राज विभाग की योजनाओं की समीक्षा

पंचायती राज विभाग की योजनाओं की समीक्षा

बेतिया से उप-संपादक का चश्मा : 

उप विकास आयुक्त ने अधिकारियों को दिए सख्त निर्देश

निर्माणाधीन पंचायत सरकार भवन, सोलर स्ट्रीट लाइट व भुगतान मामलों पर हुई गहन समीक्षा

अतिक्रमण, भूमि विवाद और लंबित भुगतान पर कार्रवाई तेज करने का आदेश

पंचायत सरकार भवन निर्माण और वित्तीय प्रबंधन पर उप विकास आयुक्त ने की कड़ी समीक्षा

न्यूज़ डेस्क, जिला पश्चिम चंपारण 

मोहन सिंह

–  अमिट लेख

बेतिया, (ए.एल.न्यूज़)। उप विकास आयुक्त, सुमित कुमार की अध्यक्षता में पंचायती राज विभाग अंतर्गत संचालित योजनाओं की समीक्षा बैठक हाईब्रिड मोड में (वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग एवं भौतिक) कार्यालय प्रकोष्ठ में आयोजित की गई।

फोटो : मोहन सिंह

भवन निर्माण विभाग के स्तर से निर्माणाधीन पंचायत सरकार भवन की समीक्षा के क्रम में कुल 12 स्थलों पर भूमि संबंधित समस्याओं की समीक्षा के क्रम में पाया गया कि अंचल योगापट्टी अंतर्गत पंचायत सरकार भवन सिसवा बैरागी में अतिक्रमण हटाने हेतु अंचलाधिकारी द्वारा ठोस कारवाई नहीं की जा रही है। इस संबंध में अंचलाधिकारी योगापट्टी से स्पष्टीकरण करने का निर्देश दिया गया।पंचायत सरकार भवन सिसवा मंगलपुर के निर्माण हेतु चयनित स्थल की स्थलीय जांच करने हेतु जिला पंचायत राज पदाधिकारी को निदेशित किया गया। जिला पंचायत राज पदाधिकारी को निर्देश दिया गया कि जमाबंदी रद्दीकरण एवं भूमि स्वरूप परिवर्तन किए जाने संबंधी कुल 5 मामलों के निष्पादन हेतु अपर समाहर्ता से समन्वय स्थापित करेंगे।

छाया : अमिट लेख

सोलर स्ट्रीट लाइट के गुणवतापूर्ण अधिष्ठान एवं तदनुसार भुगतान हेतु सभी प्रखंड पंचायत राज पदाधिकारी को अपने स्तर से अनुश्रवण करने हेतु निर्देशित किया गया। प्रखंड पंचायत राज पदाधिकारी बगहा-1 से कार्य में शिथिलता बरतने के कारण स्पष्टीकरण करने का निर्देश दिया गया। जिला पंचायत राज पदाधिकारी को निर्देश दिया गया कि अनुरक्षक मानदेय भुगतान हेतु विशेष कैंप का आयोजन कर त्वरित गति से लंबित भुगतान को निष्पादित कराना सुनिश्चित करेंगे। लंबित विद्युत विपत्रों के भुगतान हेतु जिला पंचायत राज पदाधिकारी को निर्देश दिया गया कि विशेष कैंप का आयोजन करेंगे। साथ ही विद्युत विपत्रों के अद्यतन समायोजन हेतु कार्यपालक अभियंता विद्युत आपूर्ति प्रमंडल बेतिया एवं बगहा से समन्वय स्थापित कर आवश्यक कार्रवाई करेंगे। सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी एवं प्रखंड पंचायत राज पदाधिकारी को पंद्रहवीं वित्त एवं षष्ठम वित्त के तहत कार्य योजना बनाकर गुणवत्तापूर्ण एवं नियमानुसार भुगतान हेतु निर्देशित किया गया। उक्त बैठक में सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से एवं जिला पंचायत राज पदाधिकारी, कार्यपालक अभियंता भवन प्रमंडल बेतिया, कार्यपालक अभियंता स्थानीय क्षेत्र अभियंत्रण संगठन-2, सभी प्रखंड पंचायत राज पदाधिकारी, संबंधित अंचलाधिकारी एवं अन्य भौतिक रूप से उपस्थित थे।

Leave a Reply

Recent Post