AMIT LEKH

Post: कोचिंग संचालक के दुष्कर्म की शिकार छात्रा ने की ख़ुदकुशी,

कोचिंग संचालक के दुष्कर्म की शिकार छात्रा ने की ख़ुदकुशी,

कोचिंग संचालक प्रेमी ने छात्रा के साथ किया दुष्कर्म, शादी से नकारा तो नदी में लगा दी छलांग, सुसाइड नोट वायरल

कोचिंग संचालक ने जबरन रेप किया तो उससे शादी करना चाहती थी लेकिन बात नहीं बनी

✍️ दिवाकर पाण्डेय, जिला न्यूज़ ब्यूरो

– अमिट लेख
मोतिहारी, (विशेष)। पूर्वी चम्पारण जिला के चकिया थाना क्षेत्र में प्रेमिका अपने प्रेमी से धोखा खाने के बाद नदी में छलांग लगाकर खुदकुशी कर ली। ग्रामीणों के अनुसार चकिया के बारा पुल के नजदीक के प्रेमिका अपने प्रेमी को बुलाई थी। दोनों के बीच बातचीत हुई। इसके बाद प्रेमिका ने नदी में छलांग लगा दी। यह देख प्रेमी भाग गया। इसके बाद स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। घटना के बाद मौके पर एसडीआरएफ की टीम पहुंची। एसडीआरएफ की टीम तलाश में जुटी हुई थी। वही प्रेमिका का सुसाइड नोट वायरल हो रहा है। जिसमें मां-पापा से माफी मांगी गई है और कोचिंग संचालक ने रेप किया है। यह बात लिखी हुई है। सुसाइड नोट में प्रेमिका ने लिखा है कि कोचिंग संचालक ने जबरन रेप किया तो उससे शादी करना चाहती थी लेकिन बात नहीं बनी। इसके बाद किसी और को धोखा नहीं देना चाहती थी इसलिए जिंदगी समाप्त करने की बात लिखी गई है। सुसाइड नोट में इसके लिए मां-पापा से लड़की ने माफी भी मांगी है और कहा है कि मेरे जाने के बाद एक साल याद आएगी लेकिन कोचिंग संचालक धीरज को नहीं छोड़िएगा. इसने मेरी जिंदगी छीन ली। धीरज ने रेप किया तो इससे शादी करना चाहती थी. आगे लिखा है कि हम आपसे प्यार करते है। आप दोनों से नजरें नही मिला पा रहे है। वही एक आवेदन मधुबन थानाध्यक्ष के नाम पर वायरल हो रहा है। जिसमे घटना की चर्चा की गई है। इस घटना को लेकर मधुबन थाना और चकिया थाना में अभी तक कोई आवेदन नहीं मिला है। मधुबन थानाध्यक्ष ने कॉल रिसीव नहीं किया। एसडीआरएफ की टीम को शव नहीं मिला है। इसके बाद एसडीआरएफ की टीम लौट गई। इस मामले में परिजन कुछ भी बोलने से परहेज कर रहे है। सुसाइड नोट वायरल होने के साथ-साथ मधुबन थानाध्यक्ष के नाम से भी एक आवेदन भी वायरल हो रहा है लेकिन थानाध्यक्ष को अभी तक आवेदन प्राप्त नहीं हुआ है। इससे मामला संदेहास्पद लग रहा है।

Recent Post