AMIT LEKH

Post: 23 अगस्त ब्रह्माकुमारीज में रक्तदान शिविर सह रक्तदान जागरूकता अभियान का आयोजन

23 अगस्त ब्रह्माकुमारीज में रक्तदान शिविर सह रक्तदान जागरूकता अभियान का आयोजन

बेतिया से उप-संपादक का चश्मा : 

आये हुए रक्तदाताओं से ब्रह्माकुमारी अंजना दीदी जी ने कहा आप सब के योगदान से हमारी संस्था का 1 लाख यूनिट का संकल्प पूरा हो रहा है

न्यूज़ डेस्क, जिला पश्चिम चंपारण

मोहन सिंह

–  अमिट लेख

बेतिया, (ए.एल.न्यूज़)। प्रभु उपवन भवन, ओम शांति नगर, संत घाट मे पुलिस लाइन से पुलिस कर्मियों (जवानों) ने रक्तदान करने के लिए बढ़ चढ़कर भाग लिया। *मुख्य अतिथि मेयर गरिमा देवी सिकारिया, रक्षित अधीक्षक देवानंद राउत, GMCH सुपरिटेंडेंट डॉक्टर सुधा भारती, और व्यवसायी अजय कुमार केशान भाई एवं राजयोगनी ब्रह्माकुमारी अंजना दीदी जी ने दीप प्रज्वलित कर रक्तदान शिविर का उद्घाटन किया।

फोटो : मोहन सिंह

आये हुए रक्तदाताओं से ब्रह्माकुमारी अंजना दीदी जी ने कहा आप सब के योगदान से हमारी संस्था का 1 लाख यूनिट का संकल्प पूरा हो रहा है, इसके लिए आप सब का बहुत-बहुत धन्यवाद। इस संबंध में दीदी ने बताया कि रक्तदान शिविर का भारत सरकार के स्वास्थ्य मंत्रालय तथा जी एम सी एच हॉस्पिटल ब्लड बैंक के सहयोग से किया जा रहा है। यह शिविर न केवल रक्त की कमी को पूरा करेगा, बल्कि समाज में मानवता और बंधुत्व की भावना को भी सशक्त करेगा। साथ ही साथ जो आम लोग मे गलत धारण है कि रक्तदान से कमजोरी इत्यादी हो जाती है उसको भी खत्म करने का प्रयास किया गया।

छाया : अमिट लेख

दीदी जी ने कहा आप अपने परिवार की सदस्यों को भी 25 अगस्त संस्था के मुख्य प्रशासिका राज योगिनी दादी प्रकाशमणि की 18वीं पुण्यतिथि(विश्व बंधुत्व दिवस के रूप में मनाया जा रहा है)। पर, रक्तदान शिविर का होटल रिद्धि सिद्धि में 09:30 बजे से आयोजन किया जा रहा है। उस दिन भी अवश्य अपने इष्ट मित्रों और परिवार के सदस्यों को जागरुक करते हुए इस महा पुण्य के कार्य मे सहयोग प्रदान करे। कार्यक्रम के पश्चात रक्तदाताओं को रक्तदान का सर्टिफिकेट, ईश्वरीय सौगात के साथ अल्प आहार भी दिया गया।

Comments are closed.

Recent Post