



बेतिया से उप-संपादक का चश्मा :
बच्चों की देखभाल व स्वच्छता पर सख्त निर्देश
विदित हो कि पालना घर में बच्चों के लिए सुरक्षित, स्वच्छ और अनुकूल माहौल उपलब्ध है
न्यूज़ डेस्क, जिला पश्चिम चंपारण
मोहन सिंह
– अमिट लेख
बेतिया, (ए.एल.न्यूज़)। महिला एवं बाल विकास निगम, बिहार द्वारा संचालित समाहरणालय परिसर स्थित पालना घर का शनिवार के दिन जिला कार्यक्रम पदाधिकारी, आईसीडीएस, श्रीमती कविता रानी ने औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने वहां मौजूद बच्चों की देख भाल, भोजन की गुणवत्ता एवं साफ-सफाई की स्थिति का बारीकी से जायजा लिया। डीपीओ ने पालना घर की प्रभारी कृष्णावती देवी को स्पष्ट निर्देश दिया कि बच्चों की देखभाल अपने बच्चों की तरह करें। उन्होंने कहा कि बच्चों को उचित समय पर पौष्टिक भोजन उपलब्ध कराना अनिवार्य है, इसमें किसी प्रकार की कोताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। निरीक्षण के दौरान डीपीओ ने कहा कि ये बच्चे हम सबकी जिम्मेदारी हैं। पालना घर में रह रहे बच्चों की देखभाल ठीक उसी तरह होनी चाहिए जैसे हम अपने बच्चों की करते हैं। उनके भोजन, स्वास्थ्य और सुरक्षा पर कोई लापरवाही स्वीकार नहीं होगी। उन्होंने यह भी निर्देश दिया कि पालना घर में स्वच्छता एवं साफ-सफाई पर विशेष ध्यान दिया जाए। परिसर, शिशु कक्ष एवं रसोईघर को प्रतिदिन साफ किया जाए, ताकि बच्चों के स्वास्थ्य पर कोई प्रतिकूल प्रभाव न पड़े। विदित हो कि पालना घर में बच्चों के लिए सुरक्षित, स्वच्छ और अनुकूल माहौल उपलब्ध है। यहां बच्चों को समय पर पौष्टिक आहार, दूध एवं फल दिए जाते हैं। बच्चों की देखभाल प्रशिक्षित सेविकाओं द्वारा की जाती है, जो बच्चों को अपनेपन और ममता के साथ संभालती हैं। एक महिला कर्मचारी ने बताया कि पहले ऑफिस के दौरान बच्चे की देखभाल को लेकर काफी परेशानी होती थी। लेकिन पालना घर शुरू होने के बाद अब हम निश्चिंत होकर दफ्तर का काम कर पाते हैं।