



छपरा से हमारे प्रमंडलीय ब्यूरो का संकलन :
वोटर अधिकार यात्रा की तैयारी को लेकर एकमा में राजद कार्यकर्ता बैठक आयोजित
न्यूज़ डेस्क, जिला छपरा/सारण
संवाददाता
– अमिट लेख
एकमा, (सारण)। नगर पंचायत एकमा बाजार के राजापुर टोला में सोमवार को विधायक श्रीकांत यादव के आवास पर राजद कार्यकर्ताओं की बैठक आयोजित की गई। बैठक का मुख्य एजेंडा 30 अगस्त को होने वाली वोटर अधिकार यात्रा की तैयारी रहा।

बैठक में विधायक श्रीकांत यादव ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि यह यात्रा महज एक राजनीतिक कार्यक्रम नहीं, बल्कि जनता के हक़ और अधिकार की मज़बूत आवाज़ को बुलंद करने का माध्यम है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस नेता राहुल गांधी व राजद नेता तेजस्वी प्रसाद यादव के नेतृत्व में यह यात्रा न सिर्फ बिहार, बल्कि पूरे देश को नई ऊर्जा व नई दिशा देगी। उन्होंने स्पष्ट किया कि एकमा में राहुल गांधी व तेजस्वी यादव का आगमन ऐतिहासिक पल होगा। इसके लिए हर कार्यकर्ता को तन-मन से जुट जाना है, ताकि कार्यक्रम को सफल बनाया जा सके और लोगों की सहभागिता ऐतिहासिक स्तर पर दर्ज हो।

विधायक श्री यादव ने कहा कि आज देश में लोकतंत्र व आमजन के अधिकारों पर लगातार खतरे मंडरा रहे हैं। ऐसे में वोटर अधिकार यात्रा लोगों को जागरूक करने, उनके संवैधानिक अधिकारों को याद दिलाने और सामाजिक न्याय की मज़बूत धारा को पुनर्जीवित करने का काम करेगी। बैठक में वक्ताओं ने कहा कि यात्रा के दौरान एकमा में कार्यकर्ताओं और आम जनता की भारी भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए प्रचार-प्रसार, जनसंपर्क और तैयारी की रूपरेखा बना ली गई है।

इसके लिए गांव-गांव तक संदेश पहुंचाने का संकल्प लिया गया। बैठक में राजद नेता सुभाष प्रसाद यादव, अवधेश यादव, कन्हैया यादव, जितेंद्र यादव, लहलादपुर के प्रखंड प्रमुख मनोज साह, मांझी के पूर्व प्रमुख लुकमान अंसारी, अलीम अहमद, मनोज कुमार, राजू कुमार यादव सहित बड़ी संख्या में राजद कार्यकर्ता, युवा व पंचायत प्रतिनिधि आदि शामिल रहे।