



बेतिया से उप-संपादक का चश्मा :
29 अगस्त को बेतिया की सड़कों पर कांग्रेस नेता राहुल गांधी का एक विशाल रोड शो निकला, जिसमें उनके साथ बिहार के प्रमुख विपक्षी नेता और राजद अध्यक्ष तेजस्वी यादव भी मौजूद थे
न्यूज़ डेस्क, जिला पश्चिम चंपारण
मोहन सिंह
– अमिट लेख
बेतिया, (ए.एल.न्यूज़.)। 29 अगस्त को बेतिया की सड़कों पर कांग्रेस नेता राहुल गांधी का एक विशाल रोड शो निकला, जिसमें उनके साथ बिहार के प्रमुख विपक्षी नेता और राजद अध्यक्ष तेजस्वी यादव भी मौजूद थे। यह रोड शो आगामी विधानसभा चुनावों के लिए महागठबंधन की ताकत का प्रदर्शन माना जा रहा है। रोड शो हारिवाटिका चौक से शुरू होकर शहर के प्रमुख मार्गों, जैसे मुहर्रम चौक और इमली चौक, को पार करते हुए गोपालगंज की ओर अपनी यात्रा जारी रखी। राहुल गांधी और तेजस्वी यादव एक ही वाहन पर सवार थे और लगातार भीड़ का अभिवादन कर रहे थे। इस दौरान, जनता का उत्साह चरम पर था और लोग अपने नेताओं की एक झलक पाने के लिए सड़कों के दोनों ओर खड़े थे। दिलचस्प बात यह रही कि इस रोड शो में निर्दलीय सांसद पप्पू यादव भी दिखाई दिए, लेकिन वह राहुल गांधी और तेजस्वी यादव के काफिले से काफी दूर थे। पप्पू यादव की इस दूरी ने राजनीतिक विश्लेषकों को अटकलें लगाने का मौका दिया है कि क्या महागठबंधन के भीतर सब कुछ ठीक है या फिर सीटों के बंटवारे को लेकर कोई मतभेद है। एक तरफ जहां नेताओं और उनके समर्थकों में जोश था, वहीं दूसरी तरफ आम जनता को इस रोड शो के कारण भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। प्रशासन ने सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए थे। शहर के मुख्य मार्गों पर जगह-जगह पुलिस की तैनाती थी और बैरिकेडिंग कर दी गई थी। इस व्यवस्था ने शहर की सामान्य दिनचर्या को पूरी तरह से बाधित कर दिया। शहर के व्यस्त इलाकों में भारी जाम लग गया। एक वकील ने पुलिस से तीखी बहस करते हुए कहा, “हमें समय पर कोर्ट पहुंचना है। आप इस तरह से रास्ते बंद करके न्यायिक कामकाज को रोक नहीं सकते।” उनकी यह नाराजगी प्रशासन की अव्यवस्था पर सवाल उठा रही थी। सबसे ज्यादा परेशानी छात्रों को हुई, जिनकी स्नातक की परीक्षाएं चल रही हैं। एक छात्र ने बताया कि उसकी परीक्षा महारानी जानकी कुंवर कॉलेज में थी, लेकिन दोनों तरफ से रास्ता बंद होने के कारण वह समय पर नहीं पहुंच सका और उसकी परीक्षा छूट गई। उसने रोते हुए कहा, “नेताओं के एक शो के लिए हमारा भविष्य दांव पर लग गया। क्या यह सही है?”