



बेतिया से उप-संपादक का चश्मा :
भ्रष्टाचारियों को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा
कार्यसंस्कृति में सुधार लाएं अन्यथा सख्त से सख्त कार्रवाई की जायेगी
किसी भी स्तर के पदाधिकारी एवं कर्मी के विरुद्ध यदि साक्ष्य सहित शिकायत मिलती है तो तत्काल उसकी सूक्ष्म जांच करायी जाएगी और जांच में दोषी पाए जाने पर कार्रवाई की जायेगी
जिला पदाधिकारी की अध्यक्षता में सोमवारीय बैठक सम्पन्न
न्यूज़ डेस्क, जिला पश्चिम चंपारण
मोहन सिंह
– अमिट लेख
बेतिया, (ए.एल.न्यूज़)। जिला पदाधिकारी, धर्मेन्द्र कुमार ने सोमवार को समाहरणालय सभागार में आयोजित सोमवारीय बैठक में पदाधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि भ्रष्टाचार के मामले में जिला प्रशासन का स्टैंड बिल्कुल साफ और सख्त है।

उन्होंने स्पष्ट चेतावनी दी कि भ्रष्टाचारियों को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा। जिला पदाधिकारी ने कहा कि शासन और प्रशासन की सर्वोच्च प्राथमिकता जनता को पारदर्शी और निष्पक्ष सेवा उपलब्ध कराना है। इस प्रक्रिया में यदि कोई पदाधिकारी, कर्मचारी अथवा संवेदक गड़बड़ी करते हुए पकड़ा जाता है, तो उसके विरुद्ध कठोर कार्रवाई तय है। उन्होंने यह भी कहा कि जिले के किसी भी स्तर के पदाधिकारी एवं कर्मी के विरुद्ध यदि साक्ष्य सहित शिकायत मिलती है तो तत्काल उसकी सूक्ष्म जांच करायी जाएगी और जांच में दोषी पाए जाने पर कार्रवाई की जायेगी। बैठक के दौरान जिला पदाधिकारी ने सभी अधिकारियों को निर्देशित किया कि वे अपने-अपने दायित्वों का निर्वहन ईमानदारी और निष्ठा के साथ करें। साथ ही अपने अधीनस्थ पदाधिकारियों एवं कर्मियों की गतिविधि पर भी नजर रखें। उन्होंने यह भी कहा कि सरकारी योजनाओं और कार्यक्रमों में किसी प्रकार की अनियमितता या गड़बड़ी सामने आने पर संबंधित अधिकारी-कर्मी सीधे जिम्मेदार माने जाएंगे। उन्होंने कहा कि भ्रष्टाचार मुक्त प्रशासन देने की दिशा में सरकार और जिला प्रशासन दोनों प्रतिबद्ध हैं। उन्होंने अधिकारियों को चेतावनी देते हुए कहा कि कार्यसंस्कृति में सुधार लाएं अन्यथा सख्त से सख्त कार्रवाई की जायेगी। डीपीएम, जीविका द्वारा बताया गया कि 02 सितंबर को माननीय प्रधानमंत्री के कर-कमलों द्वारा बिहार राज्य जीविका निधि साख सहकारी संघ लिमिटेड, पटना के शुभारंभ कार्यक्रम का निर्धारित है। उक्त कार्यक्रम का जिलास्तर, प्रखंडस्तर एवं संकुल स्तरीय संघ स्तर पर कार्यक्रम का आयोजन किया जाना है। जिला पदाधिकारी ने निर्देश दिया कि जिला से लेकर संकुल स्तर तक पर आयोजित होने वाले कार्यक्रम की सभी तैयारियां ससमय पूर्ण कर ली जाय। डीपीएम, जीविका मुख्मयंत्री महिला रोजगार योजना के बारे में जानकारी देते हुए बताया गया कि इस योजना का मुख्य लक्ष्य, राज्य के सभी परिवारों की एक महिला को अपनी पसंद का रोजगार शुरू करने के लिए आर्थिक सहायता देना है। आर्थिक सहायता के रूप में सभी परिवारों की एक महिला को अपनी पसंद के रोजगार हेतु 10 हजार रूपये की राशि प्रथम किस्त के रूप में दी जायेगी। इच्छुक महिलाओं से आवेन प्राप्त करने की प्रक्रिया शीघ्र शुरू की जायेगी। महिलाओं द्वारा रोजगार शुरू करने के 6 माह के बाद आकलन करते हुए 2 लाख रूपये तक की अतिरिक्त सहायता आवश्यकतानुसार दी जा सकेगी। इसके साथ ही गांवों से लेकर शहर तक महिलाओं के उत्पादों की बिक्री के लिए हाट बाजार विकसित किये जाने हैं। आगामी बिहार विधानसभा आम निर्वाचन को लेकर जिला पदाधिकारी ने सभी पदाधिकारियों से कहा कि वे निर्वाचन कार्य को अत्यंत गंभीरता एवं जिम्मेदारी के साथ लें। निर्वाचन कार्य लोकतंत्र का सबसे महत्वपूर्ण दायित्व है, इसमें किसी प्रकार की लापरवाही या उदासीनता बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने कहा कि निर्वाचन लोकतंत्र का महापर्व है, इसे सफल और निष्पक्ष बनाना हम सभी की सामूहिक जिम्मेदारी है। निर्वाचन आयोग द्वारा दिए गए दिशा-निर्देशों का अक्षरशः पालन सुनिश्चित किया जाए। प्रत्येक मतदान केंद्र पर आवश्यक सुविधाओं की उपलब्धता, सुरक्षा व्यवस्था, दिव्यांग एवं वृद्ध मतदाताओं की सुविधा, ईवीएम एवं वीवीपैट की सुरक्षित रख-रखाव जैसी सभी जिम्मेदारियों को गंभीरता से संपादित करना होगा। उन्होंने निर्वाचन शाखा सहित सभी पदाधिकारियों को निर्देश दिया कि नियमानुसार जल्द से जल्द लंबित विपत्रों का भुगतान कराने की दिशा में कार्रवाई सुनिश्चित करें। भुगतान के पूर्व बिल की विधिवत जांच करा ली जाय। इस अवसर पर उप विकास आयुक्त, सुमित कुमार, अपर समाहर्ता, विभागीय जांच, कुमार रविन्द्र, अपर समाहर्ता-सह-जिला लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी सहित सभी जिलास्तरीय पदाधिकारी उपस्थित थे।