AMIT LEKH

Post: नगर निगम क्षेत्र के आठ मुख्य प्रवेश मार्ग पर एक करोड़ से बन रहे आकर्षक प्रवेश द्वार : गरिमा

नगर निगम क्षेत्र के आठ मुख्य प्रवेश मार्ग पर एक करोड़ से बन रहे आकर्षक प्रवेश द्वार : गरिमा

बेतिया से उप-संपादक का चश्मा : 

कार्यादेश सौंपे जाने के बाद निर्माण कार्य शुरू होने पर अनेक स्थानों पर महापौर ने किया कार्य का निरीक्षण

प्रवेश द्वार पर स्वागत और शुभ विदा के अलावा लिखे जाएंगे स्वच्छता और पर्यावरण संरक्षा से जुड़े प्रेरक स्लोगन

न्यूज़ डेस्क, जिला पश्चिम चंपारण 

मोहन सिंह

–  अमिट लेख
बेतिया, (ए.एल.न्यूज़)। नगर निगम क्षेत्र के आठ मुख्य प्रवेश मार्ग पर बन रहे आकर्षक प्रवेश द्वार में से अनेक का महापौर गरिमा देवी सिकारिया ने निरीक्षण किया।

फोटो : मोहन सिंह

इस मौके पर उन्होंने बताया कि कुल आठ चिन्हित स्थानों पर कुल 1,00,92,300 रूपये से आकर्षक प्रवेश द्वार बनाने की नगर निगम बोर्ड से पारित योजना का कार्यादेश जारी करने के बाद निर्माण कार्य शुरू भी करा दिया गया है। महापौर श्रीमति सिकारिया ने बताया कि अलग अलग स्थानों के लिए अलग अलग राशि को स्वीकृति दी गई है। जिसमें बेतिया- सरिसवा रोड में 14,88,000 रूपये, बेतिया-मैनाटांड़ रोड 14,88,000 रूपये, बेतिया- मनुआ पुल रोड में 1009400 रूपये, बेतिया-बानू छापर रोड में 1149600 रूपये, बेतिया-चनपटिया रोड में 14,88,000 रूपये, बेतिया-बैरिया रोड में 1009400 रूपये, बेतिया-अरेराज रोड में 1009400 रूपये, बेतिया-मोतिहारी रोड में 1450500 रूपये से शामिल है। महापौर गरिमा देवी सिकारिया ने बताया कि इन सभी स्थानों पर नगर निगम परिवार द्वारा स्वागत और शुभविदा के साथ स्वच्छता और पर्यावरण संरक्षा से संबंधित जन जागरूकता से जुड़े प्रेरक और शिक्षाप्रद स्लोगन भी लिखे जाएंगे। इनमें स्वच्छता ही जीवन है”, “स्वच्छ बेतिया सुंदर बेतिया!”एक कदम स्वच्छता की ओर”, और “साफ़-सुथरा रहें, सुरक्षित रहें”।

“पेड़ लगाओ- पर्यावरण बचाओ, जीवन बचाओ।”

“पेड़-पौधे लगाएं, भविष्य को हरा-भरा बनाएं।”

“प्लास्टिक का प्रयोग हटाएंगे बेतिया सुंदर सुरक्षित बनाएंगे, “स्वच्छ हवा, स्वस्थ जीवन की दवा”आदि शामिल हैं।

Leave a Reply

Recent Post