AMIT LEKH

Post: पिक-अप पर लदे 9 पशुओं के साथ दो पशु तस्कर गिरफ्तार

पिक-अप पर लदे 9 पशुओं के साथ दो पशु तस्कर गिरफ्तार

बेतिया से उप-संपादक का चश्मा :

विज्ञप्ति में छापामारी की जगह एवं तस्करों के नाम गौण रखा गया है

न्यूज़ डेस्क, जिला पश्चिम चंपारण 

मोहन सिंह

– अमिट लेख

बेतिया, (ए.एल.न्यूज़)। पुलिस द्वारा जारी विज्ञप्ति के अनुसार बेतिया पुलिस अधीक्षक शौर्य सुमन के निर्देशानुसार पशु तस्करों के विरुद्ध चलाए गए अभियान के दौरान नौतन थाना क्षेत्र अंतर्गत 09 पशु के साथ 01 पिकअप को बरामद करते हुए 02 पशु तस्करों को गिरफ्तार किया गया। नौतन थाना द्वारा प्राथमिकी दर्ज करके विधि सम्मत कार्रवाई की जा रही है। विज्ञप्ति में छापामारी की जगह एवं तस्करों के नाम गौण रखा गया है।

Comments are closed.

Recent Post