AMIT LEKH

Post: शिक्षक दिवस पर भारत स्काउट और गाइड सारण ने शुरू की नई परंपरा, शिक्षकों का किया सम्मान

शिक्षक दिवस पर भारत स्काउट और गाइड सारण ने शुरू की नई परंपरा, शिक्षकों का किया सम्मान

छपरा से हमारे प्रमंडलीय ब्यूरो का संकलन :

इसी क्रम में अस्थायी जिला कार्यालय दिल्ली प्ले स्कूल में जिला मुख्य आयुक्त द्वारा स्काउट-गाइड से जुड़े अन्य शिक्षकों को शॉल भेंट कर सम्मानित किया गया

न्यूज़ डेस्क, छपरा/सारण

प्रतिनिधि

–  अमिट लेख

छपरा, (सारण)। शिक्षक दिवस के अवसर पर भारत स्काउट और गाइड, सारण ने अनूठी पहल करते हुए शिक्षकों को उनके घर जाकर सम्मानित किया। इस क्रम में जगदम कॉलेज, छपरा के मनोविज्ञान विभाग के सहायक प्राध्यापक डॉ. फिरोज अहमद को स्काउट-गाइड टीम ने सम्मानित किया। इस अवसर पर जिला सचिव डॉ. शहजाद आलम, जिला आयुक्त (स्काउट) अरुण परासर, कोषाध्यक्ष ज्ञानेंद्र भारद्वाज, जिला संगठन आयुक्त (स्काउट) अमन राज, जिला प्रशिक्षक प्रणव एवं सोनू सहित स्काउट-गाइड के सदस्य हार्दिक, शुभम, अमृता, चांदनी, मधु समेत एक दर्जन से अधिक लोग मौजूद रहे। कार्यक्रम में डॉ. शहजाद आलम ने कहा कि डॉ. फिरोज अहमद शिक्षा और समाज सेवा के क्षेत्र में प्रेरणास्रोत हैं। उनका मार्गदर्शन छात्रों को नैतिकता, ईमानदारी और सेवा भावना की ओर प्रेरित करता है। इसी क्रम में अस्थायी जिला कार्यालय दिल्ली प्ले स्कूल में जिला मुख्य आयुक्त द्वारा स्काउट-गाइड से जुड़े अन्य शिक्षकों को शॉल भेंट कर सम्मानित किया गया। स्काउट-गाइड की इस नई परंपरा को समाज में सकारात्मक संदेश के रूप में देखा जा रहा है।

Comments are closed.

Recent Post