AMIT LEKH

Post: पटना सिटी में 40वीं वर्षगांठ पर ‘बिहार केसरी सम्मान’ और सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित

पटना सिटी में 40वीं वर्षगांठ पर ‘बिहार केसरी सम्मान’ और सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित

छपरा से हमारे प्रमंडलीय ब्यूरो का संकलन :

अध्यक्षता वरिष्ठ पत्रकार एवं कला संस्कृति पुरुष विश्व मोहन चौधरी संत ने की

इस अवसर पर अतिथियों ने शिक्षक दिवस के महत्व और डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन के विचारों पर प्रकाश डाला

न्यूज़ डेस्क, राजधानी पटना 

प्रतिनिधि

–  अमिट लेख

पटना सिटी, (ए.एल.न्यूज़)। सरगम कला एवं समाज कल्याण मंच, पटना के तत्वावधान में 40वीं वर्षगांठ पर ‘बिहार केसरी सम्मान’ एवं रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन नारायणी कन्या उच्च विद्यालय परिसर में किया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन मानवाधिकार नेता एवं समाजसेवी आनंद मोहन झा, विद्यालय के प्राचार्य डॉ. नसीरुद्दीन, उपप्राचार्य काजिम और वरिष्ठ कलाकार अनिल रश्मि ने संयुक्त रूप से किया। अध्यक्षता वरिष्ठ पत्रकार एवं कला संस्कृति पुरुष विश्व मोहन चौधरी संत ने की। इस अवसर पर अतिथियों ने शिक्षक दिवस के महत्व और डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन के विचारों पर प्रकाश डाला। कार्यक्रम की शुरुआत स्वागत भाषण से हुई। इसके बाद विभिन्न क्षेत्रों में उल्लेखनीय योगदान देने वाले व्यक्तित्वों को ‘बिहार केसरी सम्मान’ से सम्मानित किया गया। पत्रकारिता के क्षेत्र में योगेंद्र कुमार शुक्ला ‘योगी’, फिल्मी गायन में मान्या गुप्ता, शिक्षा सेवा में प्राचार्य गुड़िया कुमारी, गायन विधा में श्वेत प्रीति और समाज सेवा में देव कुमार को सम्मानित किया गया। विशेष सम्मान समाज सेवा में योगदान के लिए श्री वीर हनुमान सेना सेवा संगठन, पटना को प्रदान किया गया, जिसे संगठन के अध्यक्ष सनी दुबे एवं सदस्यों ने ग्रहण किया। सांस्कृतिक प्रस्तुतियों ने कार्यक्रम को और जीवंत बना दिया। सरस्वती वंदना राध्या राठौर और शिव वंदना नृत्य नंदिनी ने प्रस्तुत किया। लोकगीतों की मनमोहक प्रस्तुतियां मंदाकिनी सिंह, इंदु कुमारी, अमित रंजन, राजकुमारी रीना कुमारी और सुरभि ने दीं। संगीत संगत में हारमोनियम पर आलोक चोपड़ा व सुरेंद्र प्रसाद, तबले पर सुनील कुमार, अनिल रश्मि और रवि रंजन ने सहयोग किया।

Comments are closed.

Recent Post