AMIT LEKH

Post: इंडियन जर्नलिस्ट कॉम्पेंडियम ने वरिष्ठ पत्रकार डॉ. विद्याभूषण श्रीवास्तव को किया सम्मानित

इंडियन जर्नलिस्ट कॉम्पेंडियम ने वरिष्ठ पत्रकार डॉ. विद्याभूषण श्रीवास्तव को किया सम्मानित

छपरा से हमारे प्रमंडलीय ब्यूरो का संकलन :

इस मौके पर डॉ. श्रीवास्तव ने अपने लंबे पत्रकारिता सफर को याद करते हुए नई पीढ़ी को मार्गदर्शन देते हुए जिम्मेदार पत्रकारिता की आवश्यकता पर जोर दिया

न्यूज़ डेस्क, छपरा/सारण

प्रतिनिधि

–  अमिट लेख

छपरा, (सारण)। इंडियन जर्नलिस्ट कॉम्पेंडियम, नई दिल्ली के बैनर तले सारण जिला पत्रकार संघ के अध्यक्ष व वरिष्ठ पत्रकार डॉ. विद्याभूषण श्रीवास्तव को शिक्षक दिवस के अवसर पर सम्मानित किया गया।

फोटो : प्रतिनिधि

शहर के कटहरी बाग स्थित नूतन निकेतन में आयोजित कार्यक्रम में समाजसेवी एवं विभिन्न क्षेत्रों से जुड़े गणमान्य लोग शामिल हुए। इस मौके पर डॉ. श्रीवास्तव ने अपने लंबे पत्रकारिता सफर को याद करते हुए नई पीढ़ी को मार्गदर्शन देते हुए जिम्मेदार पत्रकारिता की आवश्यकता पर जोर दिया।

छाया : अमिट लेख

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में शिमला के पूर्व एडीजी व जन सुराज नेता जेपी सिंह मौजूद थे। उन्होंने पत्रकारिता व सामाजिक सरोकारों के बीच गहरे संबंध पर प्रकाश डाला। वहीं विशिष्ट अतिथि भाजपा नेता शैलेन्द्र सेंगर ने सामयिक विषयों को रेखांकित किया। कार्यक्रम के आयोजक समाजसेवी व स्वर्णकार समाज के नेता कृष्णा कुमार वैष्णवी थे। इस अवसर पर समाजसेवी वीरेंद्र साह मुखिया, नीरज कुमार सिंह, सूरज कुमार, डॉ. सुनील प्रसाद सहित अनेक गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।

Comments are closed.

Recent Post