AMIT LEKH

Post: 44 वाहिनी सशस्त्र सीमा बल नरकटियागंज ने तस्करी को ले जाये जा रहे वन्य जीव पैगोलिन किया बरामद

44 वाहिनी सशस्त्र सीमा बल नरकटियागंज ने तस्करी को ले जाये जा रहे वन्य जीव पैगोलिन किया बरामद

बेतिया से उप-संपादक का चश्मा :

चेक किया गया तो एक प्लास्टिक की बोरी मिला जिसमें वन्य जीव पैंगोलिन मिला जिसकी विदेशी बाजारों में बहुत मांग हैं

न्यूज़ डेस्क, जिला पश्चिम चंपारण

–  अमिट लेख

बेतिया, (एक-प्रतिनिधि)। 44 वाहिनी सशस्त्र सीमा बल नरकटियागंज के सीमा चौकी, ई-समवाय सिरसिया ने अपने कार्यक्षेत्र मे असूचना के आधार पर समय -0740 बजे सीमा स्तम्भ संख्या- 448 से लगभग 13 किलोमीटर अंदर भारत मे सशस्त्र सीमा बल और वन विभाग के संयुक्त नाका के दौरान SSB के उप निरीक्षक/सामान्य- लोबजंग गैलसन ने अपनी टीम के साथ नाका लगाए हुए थे तभी एक मोटरसाइकिल पर दो युवक सवार होकर आते हुए दिखाई दिए। SSB टीम को देखकर वे भागने की कोशिश किए परन्तु जवानों ने घेरा बनाकर उन्हें पकड़ लिया। चेक किया गया तो एक प्लास्टिक की बोरी मिला जिसमें वन्य जीव पैंगोलिन मिला जिसकी विदेशी बाजारों में बहुत मांग हैं। पकड़े गए अभियुक्तों की पहचान (1) भूटेली महतो, उम्र 67 वर्ष, पुत्र- श्यामलाल महतो, ग्राम+पोस्ट- बनकटवा, थाना- गोबरियां, जिला – पश्चिचमी चम्पारण, (2) कृष्णा उरांव, उम्र -22 वर्ष, पुत्र-रामविलास उरांव , ग्राम-चुलाइयां टक दोन, थाना गोबरियां, जिला पश्चिम चंपारण के रूप मे हुई है। अभियुक्त पैंगोलिन जानवर को तस्करी करने के लिए ला रहा था। इस जानवर को बेच कर वह मोटी रकम कमाने के फिराक मे था l पकडे गए अभियुक्त को वन्य जीव पैंगोलिन, मोटरसाइकिल, 02 मोबाइल फोन सहित वन परिसर पदाधिकारी सिरसिया को न्यायिक हिरासत के लिए सुपुर्द कर दिया गया है। स्थानीय जनता का कहना हैं कि SSB द्वारा लगातार अपने कर्तव्यों का पालन करते हुए सीमा पर किए जा रहे विशेष से सीमा पर अबैध कार्य के आवागमन पर अंकुश लगा हैं l एवं तस्करी मे लिप्त लोगों मे खलबली मची है, इस कार्य से सीमा पर तस्करी मे भी गिरावट देखा जा रहा हैं।

Comments are closed.

Recent Post