AMIT LEKH

Post: महायज्ञ के नौवें दिन सीता हरण के बारे में दी जानकारी

महायज्ञ के नौवें दिन सीता हरण के बारे में दी जानकारी

कुछ मूर्तियां पानी में बनाई गई है, जो यज्ञ परिसर में आकर्षण का केंद्र बना हुआ है

✍️ पप्पू पंडित, संवाददाता
– अमिट लेख
पकड़ीदयाल, (पूर्वी चम्पारण)। प्रखंड के चोरमा जलेश्वर नाथ शिव मंदिर के प्रांगण में श्रीश्री 1008 अभिषेकत्मक श्री रूद्र महायज्ञ हो रहा है। जिसमें, वैदेही सुरभि कथा वाचिका के द्वारा राम कथा सुनाया जाता है। इस महायज्ञ में टावर झूला ब्रेक डांस झूला मौत का कुआं मीना बाजार सहित भव्य 61 बड़ी-बड़ी मूर्तियां बनाई गई है। जिसमें कुछ मूर्तियां पानी में बनाई गई है, जो यज्ञ परिसर में आकर्षण का केंद्र बना हुआ है। सबसे अधिक भीड़ पानी में बने मूर्ति को देखने के लिए हो रही है। वहीं रामकथा के नौवें दिन वैदेही कथा वाचिका सुरभि के द्वारा रामलीला बताई गई। वहीं सीता हरण, बाली व सुग्रीव का लीला विस्तार से मंच के द्वारा सभी भक्तों को बताया गया। उन्होंने भजन के माध्यम से सभी भक्तों को बताया कि राम कथा सुनने से सभी कष्ट मिट जाते हैं और स्वर्ग की प्राप्ति होती है। इसीलिए सभी को राम कथा पढ़नी चाहिए व सुनानी चाहिए।

Recent Post