AMIT LEKH

Post: गांधीनगर ब्रह्म स्थान में पितृ पक्ष दशमी पर भक्ति कार्यक्रम

गांधीनगर ब्रह्म स्थान में पितृ पक्ष दशमी पर भक्ति कार्यक्रम

औरंगाबाद से एक संवाददाता की रिपोर्ट :

पितृ पक्ष की दशमी तिथि के कार्यक्रम में पितरों को किया गया स्मरण

पितरों के चरणों में समर्पण ही जीवन को सार्थक बनाता है : डी. आनंद

न्यूज़ डेस्क, जिला औरंगाबाद 

एक संवाददाता

– अमिट लेख

औरंगाबाद, (ए.एल.न्यूज़)। पितृ पक्ष की दशमी तिथि के अवसर पर मंगलवार की देर शाम गांधीनगर स्थित ब्रह्मस्थान परिसर में पितरों पर केंद्रित एक विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

फोटो : एक संवाददाता

उपस्थित भक्तों ने अपने पितरों का श्रद्धापूर्वक स्मरण कर उनके प्रति आभार प्रकट किया। अंतर्राष्ट्रीय न्यास स्वरांजलि सेवा संस्थान द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम में पितृ पक्ष की महिमा बताई गई। इस पर प्रकाश डालते हुए बताया गया कि यह कालखंड पितरों की कृपा प्राप्त करने और पारिवारिक समृद्धि की कामना का महत्वपूर्ण अवसर है। भक्तिपूर्ण वातावरण में प्रसिद्ध गायक डी .आनंद ने अपने भजनों के माध्यम से पितृ पक्ष का महत्व उजागर किया। आगे उन्होंने कहा कि माता-पिता की भक्ति और सेवा सबसे बड़ा पुण्य और धर्म है। उनके चरणों में समर्पण ही जीवन को सार्थक बनाता है। भक्त गुड्डू यादव ने तर्पण और मोक्ष की भूमि गया जी की महिमा का वर्णन किया। व्याख्याता अनुराग ने माता-पिता को धरती के भगवान की संज्ञा दी। सभी भक्तों ने पितरों के आशीर्वाद की कामना की। इस आयोजन में गुड्डू यादव, मिथिलेश कुमार, शशांक सिंह, राजेश कुमार रोशन, व्याख्याता अनुराग, एवं रावड़ी देवी का विशेष सहयोग रहा। इस कार्यक्रम में बिरजा यादव, पुजारी संतोष उपाध्याय, रूबी देवी, बिमला देवी, मनोज रंजन यादव ,संतोष राय, अंजू राय, सत्येंद्र यादव, छोटू पासवान, बसंत चौरसिया, राम पुकार रंजन पांडे, सुधीर कुमार एवं कृष्ण कुमार की भूमिका सराहनीय रही। संचालन गुड्डू यादव ने किया जबकि धन्यवाद ज्ञापन प्रोफेसर अनुराग ने किया।

Comments are closed.

Recent Post