AMIT LEKH

Post: प्रतियोगिता के दौरान नाव डुबी, बाल-बाल बचे खिलाड़ी

प्रतियोगिता के दौरान नाव डुबी, बाल-बाल बचे खिलाड़ी

प्रतियोगिता के दौरान झारखंड टीम की नाव मोती झील में पलट गयी। बताया जा रहा है कि जिस नाव में खिलाड़ी बैठे थे। उस नाव में छेद था

✍️दिवाकर पाण्डेय, जिला न्यूज़ ब्यूरो
– अमिट लेख
मोतिहारी, (विशेष)। 10वां राष्ट्रीय ड्रैगन बोट प्रतियोगिता के दूसरे दिन बड़ा हादसा हो गया। प्रतियोगिता के दौरान झारखंड टीम की नाव मोती झील में पलट गयी। बताया जा रहा है कि जिस नाव में खिलाड़ी बैठे थे। उस नाव में छेद था। इसके कारण उसमें धीरे-धीरे पानी भरने लगा। जो हादसे का कारण बना। बोट में 12 खिलाड़ी सवार थे। हालांकि एनडीआरएफ की टीम ने सभी खिलाड़ियों को बचा लिया। खिलाड़ियों को लाइफ जैकेट भी पहनाया गया था। ऐसे में बचाव टीम ने सभी खिलाड़ियों को पांच मिनट में बचा लिया। बताया जा रहा है कि हादसा उस समय हुआ जब1000 मीटर रेस का अंतिम चरण चल रहा था। इसमें पंजाब, महाराष्ट्र और झारखंड की टीम हिस्सा ले रही थी। रेस शुरू होते ही तीनों टीम तेजी से आगे बढ़ने लगी। तभी, झारखंड की नाव डूबने लगी. सभी खिलाड़ी नाव को पकड़कर किसी तरह बचने की कोशिश करने लगे। इसी बीच एसडीआरएफ के जवान वहां पहुंच गए. अचानक नाव पलटने से अफरा तफरी का माहौल बन गया। बाहर आने पर मेडिकल टीम ने सभी खिलाड़ियों का टेस्ट किया। हालांकि, एसडीआरएफ के जवानों को नाव को पानी से निकालने में काफी मश्कत करनी पड़ी।

Recent Post