AMIT LEKH

Post: 175 मास्टर ट्रेनरों को दिया गया ईवीएम का हैंड्स-ऑन ट्रेनिंग

175 मास्टर ट्रेनरों को दिया गया ईवीएम का हैंड्स-ऑन ट्रेनिंग

बेतिया से उप-संपादक का चश्मा :

बैठक में नोडल पदाधिकारी (प्रशिक्षण कोषांग) की उपस्थिति में कुल 171 (DLMTS) एवं (ALMTS) को EVM एवं चुनाव संबंधित गतिविधियों का प्रशिक्षण दिया गया

न्यूज़ डेस्क, जिला पश्चिम चम्पारण 

मोहन सिंह

– अमिट लेख

बेतिया, (ए.एल.न्यूज़)। धर्मेन्द्र कुमार, भा.प्र.से. जिला निर्वाचान पदाधिकारी-सह-जिला पदाधिकारी, पश्चिम चम्पारण बेतिया की अध्यक्षता में समाहरणालय स्थित सभाकक्ष में बिहार विधान सभा आम निर्वाचन, 2025 के क्रम में निर्वाचन से संबंधित प्रशिक्षण की समीक्षा की गई।

फोटो : अमिट लेख

जिसमें प्रशिक्षण कोषांग में प्रतिनुियक्त पदाधिकारी/कर्मी, राष्ट्रीय स्तर मास्टर ट्रेनर (NLMT), राज्य स्तरीय मास्टर ट्रेनरों (SLMTS) जिला स्तरीय मास्टर ट्रेनरों (DLMTS) एवं विधान सभावार मास्टर ट्रेनरों (ALMTS) सहित कुल 175 ट्रेनर को प्रशिक्षण दिया गया। उक्त बैठक में नोडल पदाधिकारी (प्रशिक्षण कोषांग) की उपस्थिति में कुल 171 (DLMTS) एवं (ALMTS) को EVM एवं चुनाव संबंधित गतिविधियों का प्रशिक्षण दिया गया। साथ ही (DLMTS) एवं सभी (ALMTS) को HANDSON TRAINING भी दिया गया।

Comments are closed.

Recent Post