



बेतिया से उप-संपादक का चश्मा :
आधे दर्जन शहरी स्कूलों के दर्जनों प्रतिभागियों की दो पालियों आयोजित की गई प्रतियोगिता
न्यूज़ डेस्क, जिला पश्चिम चम्पारण
मोहन सिंह
– अमिट लेख
बेतिया, (ए.एल.न्यूज़)। स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम के तहत “एक पत्र अविभावक के नाम” के रूप में पत्र लेखन प्रतियोगिता का आयोजन नगर निगम के सभागार में किया गया।

जिसमें नगर के शांति कन्या मध्य विद्यालय, मध्य विद्यालय सिंघाछापर, विपिन उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, आमना उर्दू उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, राज इंटर कॉलेज आदि स्कूलों के प्रतिनिधि विद्यार्थियों ने भाग लिया। महापौर गरिमा देवी सिकारिया ने बताया कि आमंत्रित विद्यालयों में कक्षा 6 से 8 में पढ़ने वाले प्रतिनिधि छात्र छात्राओं के बीच पहली पाली में और कक्षा 9 से 12 वीं के विद्यार्थियों की दूसरी पाली में प्रतियोगिता आयोजित की गई।

महापौर श्रीमति सिकारिया ने बताया कि प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले प्रतिभागियों को 02 अक्टूबर के दिन नगर निगम के सभागार में पुरस्कृत किया जाएगा।