बेतिया से उप-संपादक का चश्मा :
नव अधिग्रहित के वार्डों में 1.55 करोड़ से अधिक की 15 योजनाओं को अंजाम दिया जाना है
नगर निगम में नव अधिग्रहित क्षेत्र के दर्जनभर से अधिक वार्डों में बुनियादी विकास की 15 योजनाओं का कार्यादेश जारी
न्यूज़ डेस्क, जिला पश्चिम चम्पारण
मोहन सिंह
– अमिट लेख
बेतिया, (ए.एल.न्यूज़)। महापौर गरिमा देवी सिकारिया ने कहा कि नगर निगम के नव अधिग्रहित क्षेत्रों बुनियादी सुविधाओं का ढांचागत विकास में पहली प्राथमिकता है। इसी कड़ी में नगर निगम बोर्ड से पारित प्रस्ताव के आलोक में विभिन्न वार्डों में कुल 1.55 करोड़ से भी अधिक की लागत वाली कुल 15 विकास योजनाओं का कार्यादेश जारी किया गया है। महापौर श्रीमति सिकारिया ने बताया कि चयनित योजनाओं के आकर, प्रकार और विस्तार के अनुसार निर्धारित समय सीमा में गुणवत्तापूर्ण निर्माण सुनिश्चित करने का आदेश संबंधित संवेदकों को दिए गए हैं। महापौर ने इन स्वीकृत योजनाओं के बाबत बताया कि वार्ड 30 में भिखारी यादव के घर से बोरिंग होते हुए जतन यादव के घर तक सड़क निर्माण कार्य की 8,38,000 से तथा वार्ड 30 में सतेन्द्र सिंह के घर से पीच रोड तक सड़क निर्माण कार्य पर 12,59,300 लागत वाली योजना का कार्यादेश सौंपा गया है। इसी प्रकार वार्ड 33 में कार्यादेश दुसैया मुख्य के सड़क संबंध में। से अजय जी के घर तक सड़क और नाला निर्माण कार्य- को 6,05,500 से तथा वार्ड 45 में मेन रोड से लईया टोला गांव की तरफ जाने वाली सड़क का पीसीसी सड़क के निर्माण कार्य को 12,10,900 से स्वीकृति प्रदान करते हुए कार्यादेश सौंपा गया है। इसी तरह वार्ड 45 में दक्षिण टोला नारायण राम के घर से लेबर सामुदायिक भवन तक पीसीसी निर्माण कार्य राशि 8,18,900 की लागत से तथा वार्ड 32 में मनसा टोला में मकसूद खान के घर से रिजवान अंसारी के घर तक पीसीसी सड़क निर्माण कार्य- राशि- 10,49,589 स्वीकृति प्रदान की गई है। इसी प्रकार वार्ड 27 में देवी स्थान से नथुनी सिंह के घर होते हुए मनोज सिन्हा के घर होते हुए अजित कुशवाहा के घर तक सड़क एवं नाला निर्माण कार्य को 14,24,700 से और वार्ड 40 में समसुद्धीन गद्धी के घर से कमरूद्धीन गद्धी के घर तक पेबर ब्लॉक निर्माण एवं नाला निर्माण एवं गणेश महतो के घर से आस मोहम्मद अंसारी के घर तक नाला निर्माण एवं अब्दुल हकीम के घर से परवेज आलम के घर तक पेबर ब्लॉक रोड के निर्माण कार्य को कुल 4,05,300 से स्वीकृति प्रदान की गई है। वही वार्ड 37 में खरसाल-1 कृषि विभाग कार्यालय के सामने से होते हुए ट्रांसफर के बगल से होते हुए छोटेलाल साह के घर तक नया नाला निर्माण कार्य की स्वीकृति 10,34400 से दी गई है। इसी प्रकार वार्ड 41 में राम जानकी मंदिर जमीन से लालु महतो के घर तक सड़क निर्माण कार्य राशि 12,85,600 को और वार्ड 38 में संजय राम के घर से ब्रह्म स्थान तक आरसीसी नाला एवं पीसीसी सड़क निर्माण कार्य को 11,81,900 की लागत से स्वीकृति दी गई है। वार्ड 46 में गंगा साह के घर से शंकर साह के खेत तक निर्माण कार्य को 13,14,000 से स्वीकृति दी गई है। वार्ड 42 में कृष्णा प्रसाद ड्राईवर के घर से साहेब आलम के घर तक नाला स्लैब निर्माण कार्य को 10,60,600 से स्वीकृति वाला कार्यादेश जारी किया गया है। इसी प्रकार वार्ड 45 में खैरी टोला स्कूल से लेकर विनोद साह के खेत के पास पुलिया तक पीसीसी निर्माण कार्य 8,60,000 से पूरा करने को स्वीकृति दी गई है। वार्ड 42 में छठ घाट पर सीढ़ी घाट के निर्माण कार्य को 12,36,900 से पूरा किया जाएगा।







