बेतिया से उप-संपादक का चश्मा :
न्यूज़ डेस्क, जिला पश्चिम चम्पारण
मोहन सिंह
– अमिट लेख
बेतिया, (ए.एल.न्यूज़)। शिकारपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत गला रेत कर और चाकू से गोद गोदकर एक व्यक्ति की की गई हत्या के मामले में पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। उक्त संबंध में एक विज्ञप्ति के माध्यम से नरकटियागंज एसडीपीओ जयप्रकाश सिंह ने बताया है कि शिकारपुर थाना क्षेत्र में 18/19 सितंबर 25 की रात्रि में सौरभ तिवारी पे. स्व शेषनाथ तिवारी सा हरदिया थाना शिकारपुर जिला पश्चिमी चंपारण बेतिया का अपराध कर्मियों के द्वारा चाकू से गोद गोद कर कर हत्या कर लाश को लौकरिया सरेह में फेंक दिया गया था। इस संबंध में वादी शिबू तिवारी पिता स्वर्गीय शेषनाथ तिवारी उर्फ छोटन तिवारी ग्राम हरदिया थाना शिकारपुर जिला पश्चिमी चंपारण बेतिया के टंकित आवेदन के आधार पर चार ज्ञात एवं दो अज्ञात के विरुद्ध कांड दर्ज किया गया। इस कांड के अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु पुलिस अधीक्षक महोदय पश्चिम चंपारण बेतिया के निर्देशन में एक टीम का गठन किया गया। गठित टीम द्वारा छापामारी कर कांड के दो नामजद अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया है। अन्य ज्ञात/अज्ञातकी गिरफ्तारी हेतु लगातार छापामारी की जा रही है।
गिरफ्तारी :
1 अमन शराफ़ पिता अमरनाथ साह ग्राम ब्लॉक रोड बरवा थाना शिकारपुर ।
2 सुमित कुमार उर्फ भरत पिता गोकुल राम ग्राम हरदिया चौक थाना शिकारपुर।







