AMIT LEKH

Post: बड़ी ख़बर : बेतिया में AIMIM पार्टी का विशेष कार्यक्रम

बड़ी ख़बर : बेतिया में AIMIM पार्टी का विशेष कार्यक्रम

बेतिया से उप-संपादक का चश्मा :

 

न्यूज़ डेस्क, जिला पढ़श्चिम चम्पारण 

मोहन सिंह

– अमिट लेख

बेतिया, (ए.एल.न्यूज़)। बेतिया बड़ा रमना अनाथालय स्थित AIMIM पार्टी द्वारा एक विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

इस मौके पर AIMIM नेता नबीउल हक़ को फूल-मालाओं और अंगवस्त्र से सम्मानित किया गया।समारोह की अध्यक्षता डॉ. शाहनवाज ने की। डॉक्टर शाहनवाज ने बताया कि वे भीम आर्मी आज़ाद समाज पार्टी में प्रदेश महासचिव के पद से इस्तीफा देकर अब AIMIM से जुड़ चुके हैं।

फोटो : मोहन सिंह

उन्होंने कहा – “अब मैं ज़िंदगी भर AIMIM के साथ रहूंगा। और मैं पश्चिमी चंपारण बेतिया से विधायक उम्मीदवार दावेदार रहूंगा।जिला अध्यक्ष ने अपने संबोधन में कहा कि AIMIM हमेशा हक़ और इंसाफ की लड़ाई लड़ती रही है और मुसलमानों व दलितों को न्याय दिलाने तक लड़ती रहेगी। इस कार्यक्रम में सैकड़ों की संख्या में युवाओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया और पार्टी की सदस्यता ग्रहण की।

Comments are closed.

Recent Post