महराजगंज से हमारे जिला ब्यूरो की रिपोर्ट :
विद्युत उपकरणों के नीचे न बनाएं दुर्गा पंडाल
सभी पंडाल को अस्थाई विद्युत संयोजन लेना होगा
न्यूज़ डेस्क, जनपद महराजगंज
तैयब अली चिश्ती
– अमिट लेख
महराजगंज, (ए.एल.न्यूज़)। जनपद के निचलौल विद्युत उपकेंद्र बढ़या के जूनियर इंजीनियर (जे०ई०) श्यामसुंदर ने शारदीय नवरात्र में दुर्गा पूजा पंडाल की सुरक्षा को लेकर आम जन से अपील की। उन्होंने दुर्गा पूजा समितियों से अपील करते हुए कहा कि पंडाल की सुरक्षा के लिए विद्युत हाईटेंशन तार एवं उपकरणों के नीचे मूर्तियां स्थापित न करें। सभी पंडाल को अस्थाई विद्युत संयोजन लेना होगा। और उन्होंने ने कहा कि विद्युत तारों के नीचे पूजा पंडाल न बनाएं प्रत्येक पूजा पंडाल में आग बुझाने के लिए आवश्यक सिलेंडर, बालू, पानी, की पर्याप्त व्यवस्था होनी चाहिए।







