AMIT LEKH

Post: सड़क पर मोटरसाइकिल से गिरा व्यक्ति 108 के माध्यम से पहुंचाया गया सीएचसी

सड़क पर मोटरसाइकिल से गिरा व्यक्ति 108 के माध्यम से पहुंचाया गया सीएचसी

महराजगंज जनपद से हमारे जिला ब्यूरो की रिपोर्ट :

दोनों व्यक्तियों की पहचान बबलू साहनी पुत्र लल्लन साहनी निवासी कोलूहा थाना कोठीभार जनपद महराजगंज 25 वर्ष एवं दूसरा व्यक्ति कृष्णा चौधरी पुत्र राजवंत चौधरी निवासी दुर्गावलिया थाना कोठीभार जनपद महराजगंज के रूप में हुई है

न्यूज़ डेस्क, जनपद महराजगंज 

तैयब अली चिश्ती

– अमिट लेख

महराजगंज, (ए.एल.न्यूज़। खबर महराजगंज जिले के निचलौल थाना क्षेत्र से है जहां अमडी से करमाहिया जाने वाली नहर के किनारे एक मोटरसाइकिल संख्या यूपी 56AY6026 पर सवार दोनों व्यक्तियों की पहचान

फोटो : चिश्ती

बबलू साहनी पुत्र लल्लन साहनी निवासी कोलूहा थाना कोठीभार जनपद महराजगंज 25 वर्ष एवं दूसरा व्यक्ति कृष्णा चौधरी पुत्र राजवंत चौधरी निवासी दुर्गावलिया थाना कोठीभार जनपद महराजगंज के रूप में हुई है। मिली जानकारी के अनुसार शराब के नशे में अपनी मोटरसाइकिल लेकर गिरे थे।

छाया : अमिट लेख

जिससे उनको अंदरूनी चोटे आई हैं। सूचना पर तत्काल मौके पर पहुची पुलिस फोर्स द्वारा एंबुलेंस की मदद से उनके परिजनों को अवगत कराते हुए सीएचसी निचलौल भिजवाया गया जहां इलाज चल रहा है। और मौके पर शांति व्यवस्था कायम है।

Comments are closed.

Recent Post