AMIT LEKH

Post: दो मोटरसाइकिल पर चार बोरी यूरिया खाद सहित नेपाली नागरिक धराया

दो मोटरसाइकिल पर चार बोरी यूरिया खाद सहित नेपाली नागरिक धराया

महराजगंज से हमारे जिला ब्यूरो की रिपोर्ट :

पिलर संख्या 500/5 से 700 मीटर दूर झुलनीपुर गंडक नहर पुल पर दो मोटरसाइकिल पर भारतीय यूरिया खाद लगा हुआ था जिसको रोका गया

न्यूज़ डेस्क, जनपद महराजगंज 

तैयब अली चिश्ती

– अमिट लेख

महाराजगंज, (ए.एल.न्यूज़)। जनपद के थाना निचलौल अंतर्गत भारत नेपाल बॉर्डर पर बसे 22 वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल बीओपी झूलनीपुर एवं पुलिस चौकी बहुआर प्रभारी उप निरीक्षक भूपेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि सशस्त्र सीमा बल एवं पुलिस बल के साथ रविवार को मय हमराह अंकित यादव कांस्टेबल आनंद यादव एवं एसएसबी बीओपी झुलनीपुर से एस. आई. जीडी दलीप सिंह, मुख्य आरक्षी विजय शंकर यादव, आरक्षी बंकर अमोल जी, आरक्षी विनोद कुमार कुशवाहा के साथ पिलर संख्या 500/5 से 700 मीटर दूर झुलनीपुर गंडक नहर पुल पर दो मोटरसाइकिल पर भारतीय यूरिया खाद लगा हुआ था जिसको रोका गया पूछताछ में अपना नाम मुहम्मद खान पठान पुत्र रमतूल पठान व राधेश्याम नेटुवा पुत्र तिलक निवासीगण रामग्राम वार्ड नं 7 थाना नवल परासी जनपद नवल परासी राष्ट्र नेपाल बताया। दो मोटरसाइकिल पर कुल 04 बोरी भारतीय यूरिया खाद बरामद किया गया। बरामद भारतीय उर्वरक को कस्टम निचलौल को सुपुर्द किया गया

Comments are closed.

Recent Post