AMIT LEKH

Post: महाविद्यालयों के कैम्पस एम्बेसडर करेंगे मतदाताओं को मतदान के लिए जागरूक

महाविद्यालयों के कैम्पस एम्बेसडर करेंगे मतदाताओं को मतदान के लिए जागरूक

बेतिया से उप-संपादक का चश्मा :

आज महिला कॉलेज बेतिया में प्राचार्या, व्याख्याताओं और कॉलेज कैम्पस एम्बेसडर के साथ बैठक किया गया

न्यूज़ डेस्क, जिला पश्चिम चम्पारण 

मोहन सिंह

– अमिट लेख

बेतिया, (ए.एल.न्यूज़)। मतदाता जागरूकता अभियान के तहत आज महेश्वरनाथ महामाया महिला महाविद्यालय बेतिया में इलेक्टोरल लिटरेसी क्लब की बैठक का आयोजन किया गया। बैठक को सम्बोधित करती हुई, सुश्री मेरी आडलीन, सदस्या, जिला स्वीप कोषांग, प० चम्पारण ने कहा कि आगामी विधानसभा आम निर्वाचन 2025 में मतदाताओं की शत-प्रतिशत भागीदारी हो, इसके लिए जिला स्वीप कोषांग द्वारा विभिन्न स्तर पर विभिन्न प्रकार की जागरूकता गतिविधियों का आयोजन किया जा रहा है।

फोटो : मोहन सिंह

इसी क्रम में आज महिला कॉलेज बेतिया में प्राचार्या, व्याख्याताओं और कॉलेज कैम्पस एम्बेसडर के साथ बैठक किया गया। सुश्री आडलीन ने महाविद्यालय कैम्पस एम्बेसडर को उसके कार्य और साक्षरता क्लब के गतिविधियों के बारे में विस्तार से बताई। उन्होंने कहा कि महाविद्यालय की सभी छात्राओं को स्वीप की गतिविधियों में शामिल किया जाए, ताकि वे ना सिर्फ महाविद्यालय स्तर बल्कि अपने परिवार, समाज के अन्य मतदाताओं को मतदान की महत्ता बता सके। महाविद्यालय में आयोजित अभिभावक बैठक में शामिल अभिभावकों को भी मतदान की महत्ता की जानकारी देते हुए उन्हें मतदान के लिए प्रेरित करें। वहीं महाविद्यालय की कैम्पस एम्बेसडर सुश्री हर्षिता कुमारी और सुश्री मीना गुप्ता ने मतदाता जागरूकता अभियान को जन-जन तक पहुँचाने के लिए संकल्प लिया। साथ ही स्वीप गतिविधियों से संबंधित कई प्रश्न और जानकारी के बारे में चर्चा की। महाविद्यालय की प्राचार्या डॉ सिम्मी सिन्हा ने कहा कि जल्द ही महाविद्यालय स्तर से रैली, भाषण, चित्रांकन आदि मतदाता जागरूकता गतिविधियों का आयोजन किया जाएगा। महाविद्यालय के साक्षरता क्लव के नोडल एवं एन० एस० एस० के प्रभारी प्रो० डॉ० अवधेश साह और प्रो० डॉ राकेश वर्मा ने कहा महाविद्यालय के द्वारा मतदाता जागरूकता अभियान व्यापक रूप से चलाया जाएगा, जिसमे छात्राओं की भागीदारी रहेगी। एन० एस० एस० के द्वारा भी मतदाता जागरूकता गतिविधियों का आयोजन किया जाएगा।जिला स्वीप कोषांग के सदस्य रामएकबाल, राजीव रंजन कुमार, संजय कुशवाहा ने स्वीप से संबंधित जानकारी साझा किये। बैठक में स्वीप कोषांग के जुलुम साथ, नंदू महतो महाविद्यालय के व्याख्याता प्रो० कल्पना सिन्हा,, डॉ अशोक कुमार सिंह, प्रो० सुलेखा कुमारी, प्रो० रश्मि वत्स, प्रो० अनपूर्णा, प्रो० संगीता वत्स, प्रो० संजय सिंह सहित अन्य उपस्थित हुए।

Comments are closed.

Recent Post