AMIT LEKH

Post: गृहमंत्री अमित शाह ने पश्चिम चम्पारण में किया भाजपा के क्षेत्रीय बैठक को सम्बोधित

गृहमंत्री अमित शाह ने पश्चिम चम्पारण में किया भाजपा के क्षेत्रीय बैठक को सम्बोधित

बेतिया से उप-संपादक का चश्मा :

श्री शाह ने भाजपा कार्यकर्ताओं को बिहार विधानसभा चुनाव में कमर कसकर अभी से ही लग जाने की अपील किया

न्यूज़ डेस्क, जिला पश्चिम चम्पारण 

मोहन सिंह

– अमिट लेख

बेतिया, (ए.एल.न्यूज़)। केंद्र सरकार की योजनाओं योजनाएं एवं उपलब्धियों को जन-जन तक पहुंचाएं और आम जनों को अवगत कराएं।

फोटो : मोहन सिंह

उक्त बातें बेतिया के कुमार बाग स्थित स्टील फैक्ट्री प्रांगण में आयोजित चंपारण एवं सारण के क्षेत्रीय बैठक को संबोधित करते हुए केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहीं। केंद्रीय गृह मंत्री श्री शाह ने भाजपा कार्यकर्ताओं और जनप्रतिनिधियों को एकजुट होकर बिहार में एनडीए सरकार बनाने की जोरदार अपील की। श्री शाह ने भाजपा कार्यकर्ताओं को बिहार विधानसभा चुनाव में कमर कसकर अभी से ही लग जाने की अपील किया। इस मौके पर केंद्रीय राज्य मंत्री सतीश चंद्र दुबे, प्रदेश के उपमुख्यमंत्री विजय सिन्हा, श्रीमती रेणु देवी, नारायण प्रसाद, स्थानीय सांसद एवं भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष डॉ संजय जयसवाल, सभी क्षेत्रीय भाजपा विधायक सहित हजारों कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

Comments are closed.

Recent Post