



महराजगंज से हमारे जिला ब्यूरो की रिपोर्ट :
बहुआर चौकी प्रभारी भूपेंद्र प्रताप सिंह ने चौकी क्षेत्र के कई ग्राम सभाओं के ग्रामीणों को जागरुक करते हुए कहा कि रात में उड़ने वाली किसी भी अज्ञात वस्तु या ड्रोन जैसी चीज को लेकर अफवाहों पर ध्यान न दें
न्यूज़ डेस्क, जनपद महराजगंज
तैयब अली चिश्ती
– अमिट लेख
महराजगंज, (ए.एल.न्यूज़)। जनपद के थाना निचलौल अंतर्गत बहुआर चौकी क्षेत्र के ग्राम सभाओ में ड्रोन को लेकर फैल रही अफवाहों पर रोक लगाने के लिए पुलिस ने जगह जगह चौराहा बाजारों भीड़ भाड़ वाले स्थानों पर जाकर जागरूकता अभियान चलाया।

जागरूकता में बहुआर चौकी प्रभारी भूपेंद्र प्रताप सिंह ने चौकी क्षेत्र के मिश्रौलिया बेठवलिया झूलनीपुर भेड़िहारी, सहित कई ग्राम सभाओं के ग्रामीणों को जागरुक करते हुए कहा कि रात में उड़ने वाली किसी भी अज्ञात वस्तु या ड्रोन जैसी चीज को लेकर अफवाहों पर ध्यान न दें, और ना ही इन्हें फैलाए।

उन्होंने स्पष्ट किया कि ऐसी अफवाहें समाज में भय और असुरक्षा का वातावरण पैदा करती है। ग्रामीणों को भरोसा दिलाते हुए कहा कि गंभीरता से जांच की जा रही है ड्रोन के स्रोत का पता लगाने के लिए संबंधित एजेंसियों को भी अलर्ट किया गया है।

यह क्षेत्र सीमावर्ती होने के कारण ड्रोन की मौजूदगी से सुरक्षा एजेंसियां भी सतर्क हो गई है पुलिस ने ग्रामीणों से अपील की है कि यदि ऐसी कोई गतिविधि दिखाई दे तो तुरंत इसकी सूचना दें ।और उन्होंने लोगों को सतर्क रहने और शांति बनाए रखने की सलाह दी।