



बेतिया से उप-संपादक का चश्मा :
दीपक गुंजन पटेल की मां मंतुरा देवी के आवेदन के आधार पर बलथर थाना कांड संख्या-82/25 अज्ञात के विरुद्ध अंकित किया गया
न्यूज़ डेस्क, जिला पश्चिम चम्पारण
मोहन सिंह
– अमिट लेख
बेतिया, (ए.एल.न्यूज़)। बल्थर थाना क्षेत्र अंतर्गत हुई हत्या के मामले में पुलिस ने कांड का सफल उद्वेदन करते हुए 3 माह बाद तीन औरतों को गिरफ्तार किया है। बेतिया पुलिस द्वारा जारी विज्ञप्ति के अनुसार बताया गया है कि 7 जुलाई 25 को बलथर थाना क्षेत्र अंतर्गत भौंरा रेलवे ढाला के समीप रेलवे पटरी के किनारे एक व्यक्ति का शव पाया गया था। मृतक की पहचान दीपक गुंजन पटेल के रूप में हुई थी। दीपक गुंजन पटेल की मां मंतुरा देवी के आवेदन के आधार पर बलथर थाना कांड संख्या-82/25 अज्ञात के विरुद्ध अंकित किया गया। कांड के उद्भेदन हेतु पुलिस अधीक्षक बेतिया के निर्देशानुसार एक टीम का गठन थोड़ा दिक्कत की गई थी । टीम द्वारा मानवीय आसूचना एवं तकनीकी अनुसंधान से कांड का उद्भेदन किया गया एवं हत्या में सम्मिलित 3 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया है। एक अन्यअभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु छापामारी की जा रही है
गिरफ्तारी :
1. रोहित कुमार पिता महेन्द्र गिरी।
2. मुराद आलम पिता बिस्मिल्लाह मियां।
3. प्रदीप कुमार उर्फ साधु कुमार पिता रामजी पासवान तीनों ग्राम पुरुषोत्तमपुर थाना पुरुषोत्तमपुर जिला पश्चिम चंपारण बेतिया।
बरामदगी
1. की पैड मोबाइल दो