



महराजगंज से हमरे जिला ब्यूरो की रिपोर्ट :
आम जनता से मुलाकात कर उनकी समस्याओं को सुना पूर्व मंत्री शिवेंद्र सिंह उर्फ शिव बाबू को अपने बीच पाकर ग्रामीणों में जबरदस्त उत्साह देखा गया
न्यूज़ डेस्क, जनपद महराजगंज
तैयब अली चिश्ती
– अमिट लेख
महराजगंज, (ए.एल.न्यूज़)। जनपद के सिसवा विधानसभा 317 से 6 बार की विधायक रहे पूर्व मंत्री शिवेंद्र सिंह उर्फ शिव बाबू ने सोमवार को क्षेत्र के विशुनपुरा, मुजरी जगदौर, सिरौली सहित कई गांवों का दौरा किया।

वहीं विकास खण्ड निचलौल के भाठ क्षेत्र के ग्राम पंचायत मिश्रौलिया में भी इसराइल शेख के निजी आवास पर कार्यकर्ताओं शुभचिंतकों और आम जनता से मुलाकात कर उनकी समस्याओं को सुना पूर्व मंत्री शिवेंद्र सिंह उर्फ शिव बाबू को अपने बीच पाकर ग्रामीणों में जबरदस्त उत्साह देखा गया।

पूर्व विधायक शिवेंद्र सिंह ने वर्तमान राजनीतिक माहौल पर चर्चा की। उन्होंने अपने कार्यकाल को पारदर्शी और जनता हितैसी बताते हुए दावा किया कि उनके नेतृत्व में हर वर्ग की समस्याओं का समाधान प्राथमिकता से किया गया। भविष्य की राजनीति पर विचार रखते हुए शिवेंद्र सिंह उर्फ शिव बाबू ने कहा यदि जनता मुझे पुनः अवसर देती है तो सबसे पहले गरीबों का शोषण की कुप्रथा पर रोक लगाया जाएगा मैं आज भी जनता के बीच हूं और उनके दुख सुख में हमेशा खड़ा रहूंगा किसी को भी समस्या हो तो निशंक कोच मुझसे संपर्क करें मैं अपनी शक्ति और योगी आदित्यनाथ से बात कर उसका समाधान करने की हर संभव कोशिश करूंगा। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि भले ही फिलहाल कोई पद नहीं है लेकिन क्षेत्र की जनता की सेवा और रक्षा उनके प्रमुख उद्देश्य हैं। इस अवसर पर घनश्याम शुक्ला, आलोक सिंह, रामद्रेश शर्मा,वीरेंद्र राय, इजहार शेख, रामनयन यादव, इसराइल शेख, संदीप मद्धेशिया, दिलीप सिंह, जब्बार शेख, मोहम्मद राजा रियाजुद्दीन उर्फ गुड्डू खान, दिवाकर बाबा, शौकत अली, नौशाद अंसारी, मौलाना नूर मोहम्मद, सहित तमाम लोग मौजूद रहे।