



बेतिया से उप-संपादक का चश्मा :
इन अपराधकर्मियों के विरूद्ध भारतीय दण्ड संहिता, आर्म्स एक्ट, आई०टी० एक्ट एवं मद्यनिषेध उत्पाद अधिनियम के तहत कई मामलें दर्ज है, जिसमें ये सभी जमानत पर बाहर है
न्यूज़ डेस्क, जिला पश्चिम चंपारण
मोहन सिंह
– अमिट लेख
बेतिया, (ए.एल.न्यूज़)। आगामी विधान सभा आम चुनाव एवं विभिन्न पर्व त्योहार को शांतिपूर्ण ढंग एवं सौहार्दपूर्ण वातावरण में सम्पन्न कराने हेतु जिला पदाधिकारी, पश्चिम चम्पारण, बेतिया द्वारा 27 अपराधकर्मियों को बिहार अपराध अधिनियम-2024 की धारा-03 (3) के तहत थाना बदर किया गया है एवं एक की गिरफ्तार करने का आदेश दिया गया है। इन अपराधकर्मियों के विरूद्ध भारतीय दण्ड संहिता, आर्म्स एक्ट, आई०टी० एक्ट एवं मद्यनिषेध उत्पाद अधिनियम के तहत कई मामलें दर्ज है, जिसमें ये सभी जमानत पर बाहर है।पुलिस अधीक्षक से इन अपराधकर्मियों को थाना बदर करने का प्रस्ताव प्राप्त हुआ था, जिसकी सुनवाई की गयी, किन्तु ये अपराधकर्मी अपना बचाव करने में असफल रहे। तदालोक में इन्हें 31.11.2024 तक के लिए थाना बदर किया गया है। इस दौरान इन्हें सम्बद्ध थाने में जाकर प्रतिदिन प्रायः 10 बजे से 11 बजे के बीच तथा संध्या में 5 बजे से 6 बजे के बीच अपनी हाजिरी दर्ज करानी होगी। बताते चले कि इसके पूर्व 40 से ज्यादा अपराधकर्मियों को थाना बदर कर दिया गया है। इसके अनुपालन के अनुश्रवण का निदेश पुलिस अधीक्षक, पश्चिम चम्पारण, बेतिया / बगहा को दिया गया है। थाना बदर हुए अपराधकर्मियों अब्बास अंसारी, पिता-गुड्डू अंसारी, साकिन-रहमान नगर, थाना-बगहा को पिपरासी थाना, मेहन महतो उर्फ मोहन भगत, पिता-जिउत महतो, साकिन-हिरापाकड़, थाना-मनुआपुल को मैनाटांड़ थाना, शिवम पाण्डेय, पिता-प्रमोद पाण्डेय, साकिन खरदेउर, थाना-चनपटिया को गौनाहा थाना, वृजेश साह उर्फ विकास साह, पिता-नकछेद साह, साकिन-भरवाटोला, थाना-मनुआपुल को पुरुषोस्तमपुर थाना, जितेन्द्र सहनी, पिता जगदीश सहनी, साकिन-सिरिसिया, थाना-नौरंगिया को ठकराहां थाना, अनिल कुमार, पिता-राजेन्द्र प्रसाद, साकिनप-पडरी, थाना-लौरिया को सहोदरा थाना, सुभाष कुमार, पिता-मोती चौधरी, साकिन हरपुरवा, थाना-योगापट्टी को मैनाटाडं थाना, धुरेन्द्र साह, पिता-स्व० शिव साह, साकिन-सरिसवा बाजार, थाना-मझौलिया को शिकारपुर थाना, राजाबाबु राम उर्फ नन्की, पिता परमेश्वर राम, साकिन-कटकोटा, थाना-योगापट्टी को भंगहा थाना, चंदन राम, पिता-स्व० शंकर राम, साकिन-अम्बेदकर कॉलोनी बसवरिया, थाना-बेतिया को मैनाटाडं थाना, सुभाष चौधरी, पिता-स्व० भरोसी चौधरी, साकिन कठिया मठिया, थाना-कंगली को बेतिया नगर थाना, मो० ताबिस, पिता-जमील अहमद, साकिन-रतनमाला, थाना-बगहा को भितहा थाना, जयप्रकाश कुश्वाहा, पिता पहवारी भगत, साकिन-रतनमाला, थना-बगहा को ठकराहाँ थाना, मो० असलम, पिता-भोला मियां, साकिन ईदगाह मोहल्ला, थाना-बगहा को नौरंगिया थाना, गुफरान अंसारी, पिता-स्व० हैदर अली, साकिन-रतनमाला, थाना-बगहा को वाल्मीकिनगर थाना, कमलेश ठाकुर, पिता-सतन ठाकुर, साकिन-मलपुरा, थाना-बगहा को भितहां थाना, विनोद कुशवाहा, पिता-प्रहलाद कुशवाहा, साकिन चण्डीस्थान, थाना-बगहा को वाल्मीकिनगर थाना, विरेन्द्रे बैठा, पिता-हीरा बैठा, साकिन चण्डीस्थान मलपुरवा, थाना-बगहा को गोबर्धना थाना, रमेश यादव, पिता-कमल यादव, साकिन मदरहवा थाना-नदी को गोबर्धना थाना, श्याम प्रसाद, पिता-स्व० यमुना प्रसाद, सा०-पिडारी, थाना-इनरवा को श्रीनगर थाना, संजय राय, पिता-अकलू राय, सा० शेरवा, थाना-भंगहा को मझौलिया थाना, गोपीचन्द गोड़, पिता-स्वामीनाथ गोड़, सा०-मलपुरवा, थाना-बगहा को गोबर्धना थाना, दीपक जयसवाल, पिता-अनिल प्रसाद, सा०-चनपटिया, गांधी नगर वार्ड नं0-06 चनपटिया को कंगली थाना, रमेश मांझी, पिता-नथुनी मांझी, सा०-कठिया मठिया, थाना-कंगली के मनुआपुल थाना, विनोद सिंह, पिता-स्व० अर्जुन सिंह, सा०-माधोपुर बैरिया, थाना-गौनाहा को नौतन थाना, अभ्यास सिंह, पिता-रामाशीष सिंह, साकिन-कुडवा मठिया, थाना-कुमारबाग को मटियरिया थाना, युसुफ अली, पिता-स्व० अदालत मियां, साकिन मलपुरवा, थाना-बगहा को ठकराहां थाना में बदर किया गया है। इसके साथ ही आलोक झा, पिता-स्व० पतेश्वर झा, साकिन-बढ़ई टोला बानुछापर, थाना-बानुछापर की गिरफ्तारी का आदेश दिया गया है।