AMIT LEKH

Post: मीडिया/एमसीएमसी एवं सोशल मीडिया मॉनिटरिंग कोषांग की बैठक सम्पन्न

मीडिया/एमसीएमसी एवं सोशल मीडिया मॉनिटरिंग कोषांग की बैठक सम्पन्न

बेतिया से उप-संपादक का चश्मा :

टीवी, समाचार पत्रों एवं सोशल मीडिया पर विशेष नजर रखने का निर्देश

निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देशों के अनुपालन पर दिया गया विशेष बल

न्यूज़ डेस्क, जिला पश्चिम चंपारण

मोहन सिंह

–  अमिट लेख

बेतिया, (ए.एल.न्यूज़)। अपर समाहर्ता (राजस्व)-सह-वरीय प्रभारी पदाधिकारी, मीडिया/एमसीएमसी कोषांग/सोशल मीडिया मॉनिटरिंग कोषांग, राजीव रंजन सिन्हा की अध्यक्षता में बीते दिवस एक महत्वपूर्ण बैठक कार्यालय कक्ष में सम्पन्न हुयी।

फोटो : मोहन सिंह

बैठक का उदेश्य कोषांग में प्रतिनियुक्त कर्मियों को उनके कर्तव्यों, दायित्वों, भूमिकाओं एवं जिम्मेदारियों से अवगत कराना था। अपर समाहर्ता द्वारा बारीकी से प्रत्येक बिन्दुओं की विस्तृत जानकारी कोषांग के कर्मियों को दी गयी और निर्देश दिया गया कि भारत निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देशों का अक्षरशः अनुपालन करते हुए सभी कर्मी अपने-अपने दायित्वों एवं कर्तव्यों का निवर्हन ससमय करेंगे। इस कार्य में तनिक भी लापरवाही, शिथिलता एवं कोताही कतई बर्दाश्त नहीं की जायेगी। उन्होंने निर्देश दिया कि टीवी चैनलों, समाचार पत्रों एवं सोशल मीडिया की निगरानी सजग एवं सतर्क होकर करें। कोषांग के रजिस्टर एवं संचिकाओं को अपडेट रखें। पेड न्यूज, विज्ञापन आदि पर विशेष नजर रखें। इसके साथ ही नामांकन करने वाले अभ्यर्थियों के सोशल मीडिया एकाउंट पर भी विशेष ध्यान दें।इस अवसर पर जिला सूचना एवं जनसम्पर्क पदाधिकारी-सह-नोडल पदाधिकारी, मीडिया/एमसीएमसी कोषांग, राकेश कुमार सहित अन्य संबंधित पदाधिकारी एवं कर्मी उपस्थित थे।

Leave a Reply

Recent Post