![Voice Reader](https://amitlekh.com/wp-content/plugins/magic-post-voice/assets/img/play.png)
![Stop Voice Reader](https://amitlekh.com/wp-content/plugins/magic-post-voice/assets/img/stop.png)
![Pause](https://amitlekh.com/wp-content/plugins/magic-post-voice/assets/img/pause.png)
![Resume](https://amitlekh.com/wp-content/plugins/magic-post-voice/assets/img/play.png)
मुफस्सिल थाना पुलिस की टीम एवं एसएसबी मोतिहारी ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए आरोपित कूफराज मियां पिता रोजा मियां, ग्राम-सूरहां,थाना-मुफ्फसिल पूर्वी चम्पारण को 18 किलो ग्राम गांजा के साथ गिरफ्तार कर पुछ ताछ के बाद जेल भेज दिया गया
✍️ दिवाकर पाण्डेय, जिला न्यूज़ ब्यूरो
– अमिट लेख
मोतिहारी, (अपराध)। सीमा सुरक्षा सुरक्षा बल व मुफस्सिल थाना पुलिस ने गप्त सुचना के आधार पर छापेमारी करते हुये अठारह किलो नेपाली गाजा के साथ तस्कर को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। जानकारी देते पुलिस कप्तान कांतेश कुमार मिश्र ने बताया कि गुप्त सूचना प्राप्त हुई कि मुफस्सिल थानान्तर्गत सुरहां गांव में गांजा तस्करों को देखा गया है। उक्त सूचना पर त्वरित कार्रवाई के लिए मुफस्सिल थानाध्याक्ष अवनीश कुमार को आवश्यक निर्देश दिये गये। जिस पर मुफस्सिल थाना पुलिस की टीम एवं एसएसबी मोतिहारी ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए आरोपित कूफराज मियां पिता रोजा मियां, ग्राम-सूरहां,थाना-मुफ्फसिल पूर्वी चम्पारण को 18 किलो ग्राम गांजा के साथ गिरफ्तार कर पुछ ताछ के बाद जेल भेज दिया गया।