



बेतिया से उप-संपादक का चश्मा :
मतदाता जागरूकता स्टीकर अभियान से मिल रहा लोकतंत्र में भागीदारी का सन्देश
न्यूज़ डेस्क, जिला पश्चिम चम्पारण
मोहन सिंह
– अमिट लेख
बेतिया, (ए.एल.न्यूज़)। पश्चिम चम्पारण जिले में शत-प्रतिशत मतदान सुनिश्चित करने के लिए जिला प्रशासन द्वारा मतदाता जागरूकता कार्यक्रमों का आयोजन लगातार किया जा रहा है।

इसी कड़ी में आज जिले के विभिन्न क्षेत्रों में वाहनों पर मतदाता जागरूकता संदेश वाले स्टीकर चस्पा करने का विशेष कार्यक्रम आयोजित किया गया। नोडल पदाधिकारी, मीडिया कोषांग, राकेश कुमार और जिला स्वीप कोषांग की सदस्य सुश्री मेरी एडलीन ने स्वयं वाहनों पर मतदाता जागरूकता स्टीकर चिपकाकर लोकतंत्र में सबकी भागीदारी का संदेश दिया। उन्होंने मतदाताओं से विशेष रूप से अपील की कि 11 नवंबर को अपने-अपने घरों से निकल कर मतदान केन्द्रों पर जाएं और अवश्य मतदान करें। नोडल पदाधिकारी, मीडिया कोषांग, राकेश कुमार ने कहा कि यह अभियान मतदाताओं में मतदान के प्रति जागरूकता बढ़ाने और उन्हें लोकतंत्र में अपनी जिम्मेदारी समझाने के लिए आयोजित किया गया है। वाहनों पर लगाए गए स्टीकर न केवल संदेश फैलाने का साधन हैं, बल्कि यह लोगों को मतदान के महत्व और उनके अधिकार के प्रति भी प्रेरित करेंगे। उन्होंने कहा कि जिले में शत-प्रतिशत मतदान सुनिश्चित करने के लिए प्रशासन विभिन्न प्रकार के जागरूकता कार्यक्रम आयोजित कर रहा है, जिसमें स्कूल-कॉलेज रैली, रोड शो, स्कूट रैली, साईकिल रैली आदि शामिल हैं। उन्होंने बताया कि इस प्रकार की पहल से मतदाता मतदान के प्रति अधिक जिम्मेदार और सक्रिय बनेंगे। कार्यक्रम में जिला स्वीप कोषांग और मीडिया कोषांग के अधिकारी, कर्मी एवं अन्य सहयोगी उपस्थित रहे।