



बेतिया से उप-संपादक का चश्मा :
श्रद्धालुओं की सुविधा और सुरक्षा प्रशासन की सर्वोच्च प्राथमिकता
जिला पदाधिकारी की अध्यक्षता में स्वच्छता, सुरक्षा एवं विधि-व्यवस्था के सुदृढ़ प्रबंधन को लेकर समीक्षा बैठक सम्पन्न
न्यूज़ डेस्क, जिला पश्चिम चम्पारण
मोहन सिंह
– अमिट लेख
बेतिया, (ए.एल.न्यूज़)। दीपावली एवं छठ महापर्व के अवसर पर जिले में स्वच्छता, सुरक्षा एवं विधि-व्यवस्था के सुदृढ़ प्रबंधन को लेकर जिला पदाधिकारी, पश्चिम चम्पारण, धर्मेन्द्र कुमार की अध्यक्षता में बैठक आयोजित की गई। बैठक में पुलिस अधीक्षक, बेतिया, डॉ0 शौर्य सुमन, पुलिस अधीक्षक, बगहा, सुशांत कुमार सरोज, नगर आयुक्त, नगर निगम, बेतिया, लक्ष्मण तिवारी, सभी अनुमंडल पदाधिकारी, सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी, सभी थानाध्यक्ष सहित आपदा प्रबंधन, स्वास्थ्य, विद्युत, जल संसाधन, नगर निकाय एवं अन्य विभागों के पदाधिकारी उपस्थित रहे।बैठक में सबसे पहले छठ महापर्व के मद्देनज़र घाटों की साफ-सफाई, प्रकाश व्यवस्था, पेयजल सुविधा, शौचालय, एवं सुरक्षा प्रबंध पर विस्तृत चर्चा की गई। जिला पदाधिकारी ने निर्देश दिया कि सभी छठ घाटों की सफाई कार्य ससमय पूर्ण कर ली जाए, ताकि किसी प्रकार की गंदगी या जलभराव की स्थिति न रहे। उन्होंने नगर निकाय एवं ग्रामीण क्षेत्रों के पदाधिकारियों को निर्देशित किया कि घाटों तक जाने वाले मार्गों की मरम्मत, कीचड़ साफ़ करने तथा पर्याप्त रौशनी की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए। जिला पदाधिकारी ने कहा कि छठ महापर्व लोक आस्था का पर्व है, इसलिए श्रद्धालुओं की सुविधा और सुरक्षा प्रशासन की सर्वोच्च प्राथमिकता है। किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। बैठक में पुलिस अधीक्षक बेतिया एवं बगहा ने बताया कि पर्व के दौरान भीड़ प्रबंधन के लिए पर्याप्त संख्या में पुलिस बल तैनात किया जाएगा। घाटों पर पुरुष एवं महिला पुलिस बल की मौजूदगी सुनिश्चित की जाएगी। साथ ही, भीड़-भाड़ वाले इलाकों और बाजारों में एंटी-रोमियो स्क्वॉड तथा मोबाइल पेट्रोलिंग टीम को सक्रिय रहने का निर्देश दिया गया।जिला पदाधिकारी ने कहा कि दीपावली के दौरान बाजारों, मंदिरों, एवं प्रमुख चौक-चौराहों पर पुलिस गश्ती बढ़ाई जाए ताकि किसी भी प्रकार की अफवाह या अप्रिय घटना पर तत्काल नियंत्रण किया जा सके।स्वास्थ्य विभाग को घाटों एवं भीड़-भाड़ वाले स्थानों पर प्राथमिक उपचार केंद्र संचालित करने के निर्देश दिए गए। विद्युत विभाग को सभी घाटों एवं प्रमुख स्थलों पर प्रकाश की समुचित व्यवस्था सुनिश्चित करने और खराब तारों एवं पोलों की तत्काल मरम्मत करने का आदेश दिया गया। जिला पदाधिकारी ने सभी पदाधिकारियों को निर्देशित किया कि वे अपने-अपने क्षेत्रों में जाकर कार्यों की निगरानी करें और यह सुनिश्चित करें कि दीपावली एवं छठ महापर्व के अवसर पर श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की असुविधा न हो।