AMIT LEKH

Post: एक दर्जन से अधिक प्रत्याशियों ने भरा नामांकन का पर्चा

एक दर्जन से अधिक प्रत्याशियों ने भरा नामांकन का पर्चा

बेतिया से उप-संपादक का चश्मा :

18 अक्टूबर को जिले के विभिन्न विधानसभा क्षेत्र से किन्नर माया देवी शाहिद सहित एक दर्जन से अधिक प्रत्याशियों ने नामांकन किया

न्यूज़ डेस्क, जिला पश्चिम चंपारण 

मोहन सिंह

–  अमिट लेख

बेतिया, (ए.एल.न्यूज़)। विधानसभा चुनाव 2025 के लिए आज 18 अक्टूबर को पश्चिम चंपारण के विभिन्न विधानसभा सीटों से करीब एक दर्जन से अधिक प्रत्याशियों ने अपना अपना नामांकन-पत्र भरा, जिसमें मुख्य रूप से जिले के इतिहास में पहली बार किन्नर माया देवी निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में नरकटियागंज विधानसभा क्षेत्र से अपना नामांकन दाखिल कर चुनाव मैदान में ताल ठोक रही है।

नरकटियागंज विधानसभा क्षेत्र के निर्दलीय प्रत्याशी किन्नर माया देवी

इसके अलावे वाल्मीकि नगर विधानसभा क्षेत्र से जल- यू प्रत्याशी विधायक धीरेंद्र प्रताप सिंह, नरकटियागंज विधानसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी संजय कुमार पांडे, बेतिया विधानसभा क्षेत्र से निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में बेतिया नगर निगम के महापौर श्रीमती गरिमा सिकरिया के पति रोहित सिकारिया, लौरिया विधानसभा क्षेत्र से जनसुराज प्रत्याशी सुनील कुमार,

बाल्मीकिनगर विधानसभा के जदयू प्रत्याशी धीरेंद्र प्रताप सिंह

नौतन विधानसभा क्षेत्र से बहुजन समाज पार्टी के प्रत्याशी विरेंद्र राव, बाल्मीकिनगर विधानसभा क्षेत्र से बहुजन समाज पार्टी के प्रत्याशी रामेश्वर यादव, बगहा विधानसभा क्षेत्र से आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार शेषनाथ चौधरी, रामनगर विधानसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी नंदकिशोर राम,

चनपटिया विधानसभा क्षेत्र जनसुराज प्रत्याशी त्रिपुरारी कुमार तिवारी

नौतन विधानसभा क्षेत्र से जन सुराज प्रत्याशी संतोष चौधरी, बेतिया विधानसभा क्षेत्र से माले-रेड फ्लैग प्रत्याशी रविंद्र कुमार रवि, चनपटिया विधानसभा क्षेत्र से जनसुराज प्रत्याशी त्रिपुरारी कुमार तिवारी आदि शामिल है। वहीं बेतिया नगर निगम के मेयर पति रोहित सिकारिया ने काली धाम मंदिर में मां काली की पूजा अर्चना कर अपने हजारों समर्थकों के साथ समाहरणालय पहुंचकर निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में अपना नामांकन दाखिल किया।

Leave a Reply

Recent Post