



सीमाई क्षेत्रो में हो रही लगातार डकैती को लेकर पुलिस कप्तान एक्सन में
✍️ दिवाकर पाण्डेय, जिला न्यूज़ ब्यूरो
– अमिट लेख
मोतिहारी, (विशेष)। भारत नेपाल सीमाई क्षेत्रो में हुई डकैती की घटनाओं के बाद से पुलिस कप्तान कांतेश कुमार मिश्रा एक्शन मोड में आ गये है। पुलिस कप्तान द्वारा घटनाओं पर नियंत्रण व अपराधियों की धर पकड़ के लिए सभी सीमावर्ती पांच थानों में विशेष पुलिस पदाधिकारी के साथ पुलिस बल की भी तैनाती की गयी है। इन सब के बाद एसपी खुद रात्री में थानों में पहुंच कर स्थिति का जायजा ले रहे है। इसी क्रम में रात्री एसपी दो बजे रात में कुण्डवा चैनपुर थाने पर पहुंच थाने की सुरक्षा गश्ती वाहन का लोकेशन आदि का जायजा लिया।सुरक्षा जायजा लेने के बाद एसपी ने अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिया। पुलिस कप्तान ने अधिकारियों से एसएसबी के साथ मिलकर सीमापर गश्त करने व नेपाल पुलिस के साथ समन्वय स्थापित कर अपराध पर लगाम लगाने का निर्देश दिया। सीमावर्ती जगहों पर पड़ने वाले सभी सुनसान रास्तों व घने जंगली क्षेत्रों मे रात को विशेष तालाशी का भी निर्देश दिया. हाल ही में पूर्वी चम्पारण जिले की कमान संभालने के बाद क्षेत्र में अपराध पर नियंत्रण पाना एसपी कोचुनौती भरा कार्य है। बंदियों से संबंधित सूचना कोर्ट को दें। जेजे बोर्ड के प्रधान दंडाधिकारी पंकज तिवारी व सामाजिक सदस्य रागिनी कुमारी ने केन्द्रीय कारा का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान यह पाया गया कि कारा में 36 बंदी ऐसे हैं जो किशोर प्रतीत हो रहे है। कारा प्रशासन को निर्देश दिया गया कि उन बंदियों से संबंधित सूचना न्यायालय को दी जाय। ताकि ससमय उचित निर्णय लिया जा सके। महिला वार्ड में भी एक बच्ची किशोर पायी गयी। महिला वार्ड में बच्चे को भरपुर भोजन, दुध, फल व हेल्दी डायड उपलब्ध कराये ताकि उनके विकास में कोई वाधा नहीं हो। जेल प्रशासन को निर्देश दिया कि जो बंदी किशोर प्रतीत हो रहे है उन्हें तत्काल खेलकूद सामग्री व पुस्तक उपलब्ध कराए।